ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में सोमवार को प्रखंड स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रमुख विपिन पंकज मिंज, बीपीओ प्रमिला बड़ाइक समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने व छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 65 सालों से होते आ रहा है. प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर 15 बालक वर्ग में पांच टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबले में रेंगारिह उवि ने मेरोमडेगा मवि को 3-0 से पराजित कर खिताब जीता. अंडर 17 बालिका वर्ग के फाइनल मैच में एसएस प्लस टू उवि जोराम की टीम ने यूसी रेंगारिह की टीम को 4-3 गोल से पराजित किया. बालक वर्ग के फाइनल मैच में एसएस प्लस टू उवि जोराम ने रेगारिह उवि को 3-2 गोल से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. साथ ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए स्थान बना लिया. विजेता व उपविजेता टीम को ट्राॅफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शिक्षक बसंत तिर्की, बिजय कुमार पांडेय, गोल्ड मिल्टन बाड़ा, मियुस डुंगडुंग ने निभायी. फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीपीओ प्रमिला बड़ाइक, शिक्षक राजेश कुजूर तपेश्वर भगत, मृगेंद्र कुमार, अभिनंदन प्रसाद, रोजलीन बागे, आशा आनंदी मिंज आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है