गुमला. जिला सामान्य शाखा गुमला की समीक्षा बैठक समाहरणालय भवन चंदाली स्थित अपर समाहर्ता (एसी) कार्यालय में एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुशील खाखा ने शाखा द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी. जिसके पश्चात निर्गत जाति प्रमाण पत्र, जाति, स्थानीय व ओबीसी प्रमाण पत्र सत्यापन, चरित्र प्रमाण पत्र राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति संबंधी मामलों, नया शस्त्र अनुज्ञप्ति आवेदन व चौकीदारी नियुक्ति मामलों पर चर्चा की गयी. एसी ने नये शस्त्र अनुज्ञप्ति संबंधी मामलों पर कहा कि आवेदक की उपयोगिता की जांच कर सभी आवेदनों की स्क्रूटनी करें. इसके पश्चात ही आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित करें. वहीं सभी लंबित प्रमाण पत्रों की आवश्यक जांच कर शीघ्र निर्गत करने तथा सभी तरह के प्रमाण पत्रों को तय समयावधि के अंदर निर्गत करने की बात कही.
क्लिनिक संचालक के घर से पांच लाख की चोरी
भरनो. भरनो थाना के राजपूत मुहल्ला में रहने वाले मलेरिया डॉक्टर के नाम से प्रसिद्ध स्व देवेंद्र प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार निर्झर के घर से बीती रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर दो लाख रुपये नगद और तीन लाख रुपये के सोने के गहने चोरी की घटना घटी है. मुकेश अपनी पत्नी और बेटी को लेकर चार दिन पहले इलाज कराने रांची गये थे. इस दौरान घर बंद था. सोमवार की सुबह को जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो घटना का पता चला. चोर घर के पीछे से दीवार फांदकर घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया. चोरों ने बच्ची का गुल्लक तक को नहीं छोड़ा है. गुल्लक तोड़कर सिक्के भी निकाल लिये. घटना स्थल से चोरों का दो जोड़ी पुराने चप्पल मिले हैं. इधर सूचना पाकर थानेदार कंचन प्रजापति दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और घटना के संबंध में छानबीन किया. बता दें कि मुकेश कुमार दोनों पैरों से दिव्यांग है और दोलेचा गांव में छोटा सा क्लिनिक चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है