30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिजनों ने स्टाफ नर्स व नर्सिंग स्टूडेंट के साथ की हाथापाई

सदर अस्पताल में इलाजरत महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

गुमला. सदर अस्पताल गुमला में इलाजरत महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. मौके पर उन्होंने स्टाफ नर्स व स्टूडेंट के साथ हाथापाई की. घटना से स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ नर्स व छारदा नर्सिंग कॉलेज से जीएनएम कर रही स्टूडेंटस नर्स काफी आक्रोशित है. घटना के बाद मृतका के परिजन उसका शव लेकर वहां से चले गये. इस संबंध में नर्स व स्टूडेंट ने कहा है कि हम मरीज की सेवा करते हैं और महिला होने के बाद भी हमारे साथ अगर मरीज के परिजन हाथापाई करते हैं, तो ऐसी सेवा करने का क्या मतलब होता है. महिला का सम्मान नहीं करोगे, तो कैसे चलेगा. हम इंसान हैं, भगवान नहीं हैं. चिकित्सक द्वारा मरीज को लिखी गयी दवाईयां व स्लाइन चढ़ाने व जांच कराने में जितनी सहायता होती है, हम करते हैं. लेकिन इसके बाद भी मरीज की मौत हो जाती है, इसमें हमारा क्या दोष है.

मरीज वृद्ध महिला थी, ऑक्सीजन लेवल कम था

इस संबंध में सदर अस्पताल गुमला की मेल वार्ड इंचार्ज नर्स सुमन लकड़ा ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर सुनील राम को लिखित आवेदन सौंप कर मरीज के परिजनों द्वारा स्टाफ व स्टूडेंट के साथ हाथापाई करने की शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि वार्ड नंबर 123 बेड नंबर आइसीयू दो में इलाजरत 60 वर्षीय मरीज पेट दर्द व ऑक्सीजन 50 प्रतिशत की स्थिति में उसे भर्ती किया गया था. जिसका चिकित्सक द्वारा अल्ट्रासाउंड व ब्लड जांच के लिए लिखा गया था. मरीज को ऑक्सीजन के साथ अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भेजा गया. लेकिन मरीज गंभीर होने के कारण अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया. मरीज के परिजन सिटी स्कैन का पेपर मांगने लगे. बीएसटी में सिटी स्कैन नहीं लिखे होने पर नर्स द्वारा सिटी स्कैन लिख कर पर्ची दी गयी. पर्ची में सर नेम गलत होने के कारण खातून को बीबी करने के लिए कहा गया. इस पर स्टूडेंट जीएनएम छारदा बीएसटी व पर्ची के साथ काउंटर नंबर 101 जाकर सुधार करवाने पर्ची देने गयी. मरीज को ऑक्सीजन दिया जा रहा था. जिसे बार-बार मरीज का एटेंडेंट निकाल कर बाहर कर रहा था. स्टूडेंट द्वारा पर्ची देने के क्रम में मरीज के एटेंडेंट द्वारा मारपीट की गयी. साथ ही ऑन ड्यूटी स्टाफ नर्स के साथ भी धर-पकड़ किया गया. इस निमित उन्होंने सदर अस्पताल के स्टाफ नर्स व स्टूडेंटस नर्स के लिए सुरक्षा का उचित उपाय करने की मांग की है. आवेदन सौंपने वालों में मलिना टोप्पो, ममता कुमारी, मंजू मिंज, रेशमा कुल्लू, उर्मिला कुमारी, हेमंती कुमारी, सोनी कुमारी, दिया कुमारी, ईभा किंडो, अनिता साहू, रिझरेन बड़ा, सोनम टोप्पो, रोशनी तिर्की, खुशबु मिंज, शकुन खलखो, रोमिला लकड़ा, रशमि डुंगडुंग, मरियम तिर्की, अमन सिम्पी देमता, पूर्णिमा केरकेट्टा, रीता तिर्की, संगीता बारला, जसमती कुमारी, किरण कुमारी, रंजीता कुमारी, नमिता कुमारी, सुशीला वास्की, अनिता बेक, सरस्वती देवी, मनु कुमारी, ज्योति तिर्की, मर्नीषा उरांव, मंजूषा लकड़ा, सरिता उरांव, आजोरेन टोप्पो, कंचन खलखो, लक्ष्मी भगत, विमला कुमारी आदि शामिल थे.

अस्पताल दर्ज करायेगा मामला : डीएस

अस्पताल के डीएस सुनील राम ने कहा कि मरीज गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती हुई थी. शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस बीच मृतका के परिजनों ने जीएनएम स्टूडेंट के साथ हाथापाई की है. इस प्रकार की घटना हमारे मनोबल को कम करती है. मैं इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज करूंगा, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न घटे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel