गुमला. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने मंगलवार को इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने इवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही तकनीकी उपकरणों की स्थिति व विधिक मानकों के अनुपालन की समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ने वेयर हाउस में सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था, बैलट यूनिट हॉल, अग्निशमन व्यवस्था, कमरों के सीलिंग, डबल लॉक की स्थिति एवं यूपीएस बैकअप समेत अन्य तकनीकी सुविधाओं का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद उपनिर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुषमा लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राजीव नीरज, एलआरडीसी राजीव कुमार समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व निर्वाचन कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.
विद्यालयों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम कल
गुमला. गुमला जिले में नशा व मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के विरुद्ध चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत 26 जून को जिला अंतर्गत सभी माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो ने बताया कि उक्त कार्यक्रमों में अभिभावक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि को आमंत्रित करते हुए नशे के प्रति समाज में जागरूकता उत्पन्न करने की दिशा में सार्थक पहल की जायेगी. साथ ही कार्यक्रम में विद्यालयों में पूर्व में आयोजित निबंध लेखन, स्लोगन, पेंटिंग, क्विज आदि प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रखंडों के बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी व शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है