साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवसबिशुनपुर. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. बीडीओ सुलेमान मुंडरी व सीओ शेखर वर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. शिविर में कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से सात मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. शिविर में आवास योजना से संबंधित चार, नया राशन कार्ड संबंधित एक, वृद्धा पेंशन के आठ, मंईयां सम्मान योजना के एक व मनरेगा जॉब कार्ड से जुड़े एक मामले आये थे. वहीं अंचल संबंधित कुल 10 मामले आये थे, जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि दो, केसीसी का एक, ऑनलाइन रसीद एक, जमीन सत्यापन संबंधित एक, पंजी टू का नकल का एक तथा जाति, आय व आवासीय संबंधित चार मामले थे. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए एक छात्रा का नाम भेजा गया. इसके अलावा सभी आवेदनों को गंभीरता से अधिकारियों ने सुना. साथ ही समाधान के लिए संबंधित विभागीय कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बीडीओ ने सभी उपस्थित आवेदकों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर लगभग तमाम विभाग के कर्मी व शिकायतकर्ता मौजूद थे.
दुकानों में छापा, जुर्माना वसूला गया
चैनपुर. चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के चौक-चौराहों पर मंगलवार को तंबाकू निषेध कार्यक्रम के तहत कार्रवाई की गयी. दर्जनों दुकानों पर औचक छापेमारी कर गुटखा, सिगरेट और अन्य नशीले पदार्थ जब्त किये गये. यह अभियान बीडीओ यादव बैठा, अंचल अधिकारी दिनेश गुप्ता और थाना प्रभारी कुंदन चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया. बीडीओ ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद कई दुकानदार चोरी-छिपे इन प्रतिबंधित पान मसालों की बिक्री कर रहे थे, जिसको रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है