गुमला. संध्या रानी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता हुई. इसमें स्कूल के वर्ग छह से आठ तक के बच्चों ने भाग लिया. भारत विकास परिषद ने सफल बच्चों को पुरस्कृत किया. विद्यालय के निदेशक संजय कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद लाल, भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता, निर्मल गोयल, मनमोहन सिंह व उप प्राचार्य मैत्री अधिकारी मौजूद थीं. चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शशि किरण कुमारी, द्वितीय पुरस्कार गुंजन नंदा व तृतीय पुरस्कार भाग्यवती कुमारी को मिला. भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष ने विद्यालय को धन्यवाद दिया, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल सभी प्रतिभागियों को अगली फाइनल प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा. निदेशक ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता विद्यालय हमेशा कराता रहता है. पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की प्रतियोगिता बच्चों में रचनात्मक कार्यों को प्रोत्साहित करती है. मौके पर शिक्षिका रीता कुमारी, पूनम प्रसाद, अमृता श्रीवास्तव, विनिता गुप्ता, शोभा तिर्की, उषा रानी, तरन्नुम, अंजू, जय किशोर कुमार, विपुल कुमार केसरी, कृष्णा नंदन कुमार, राजेश खत्री, संदीप कुमार, सूर्यनाथ कुमार आदि मौजूद थे.
स्टडी प्वाइंट कोचिंग में नामांकन शुरू
गुमला. स्टडी प्वाइंट कोचिंग सेंटर में एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए एक अगस्त से सुबह नौ बजे से कक्षा शुरू हो रही है. इसके लिए नामांकन शुरू है. यह जानकारी देते हुए निदेशक प्रदीप कुमार ने बताया कि छात्र कार्यालय में आकर अपना नामांकन करा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है