गुमला. गुमला सदर अस्पताल के परिसर में ठेला, खोमचा व होटल संचालकों पर एसडीओ के निर्देश के बाद शुक्रवार को सीओ हरीश कुमार व एसआइ राजेंद्र मंडल द्वारा बल पूर्वक उनकी दुकानों को हटाया गया. पदाधिकारियों व पुलिस बल के पहुंचते देख दुकानदार भी भाग दौड़ शुरू कर दिये. प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा वहां पर लगाये गये ठेले को खींच कर ले जाने के लिए टेंपो लाने में देर होने पर दुकानदारों को खरी-खोटी सुनायी. दुकान हटाने पर दुकानदार काफी मायूस हो गये. पदाधिकारी जल्द दुकान हटाने को कह रहे थे. दुकान हटाने में देर करने पर दुकानदारों को फटकार लगायी. पदाधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को ही आपलोगों को दुकान हटाने के लिए कहा गया था. लेकिन फिर भी आपने दुकानें नहीं हटायीं. प्रखंड प्रशासन अगर प्रतिष्ठान हटाने पर लगा, तो आप पर कार्रवाई की जायेगी. एसआइ राजेंद्र मंडल दुकान हटाने का वीडियो भी बनाते नजर आये. प्रतिष्ठानों के हटने से सदर अस्पताल के चिकित्सकों, मरीज व मरीजों के परिजनों की परेशानी बढ़ गयी है. चूंकि उसी दुकान से चिकित्सक व अस्पताल में चाय मुहैया करायी जाती थी. पदाधिकारियों के समक्ष ठेला, खोमचा व होटल संचालकों ने कहा कि जिसने भी हमारी शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद आप उसकी जांच करें. अगर हम दुकानदार दोषी पाये जाते, तो कार्रवाई होती, तो हमें कोई अफसोस नहीं होता. लेकिन बिना जांच किये जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने हम जैसे गरीब दुकानदारों की पेट में लात मारने का काम किया है. सदर अस्पताल के समक्ष हमारी दुकान से कई गरीब लोगों की सेवा होती थी. लेकिन हमारी दुकानें हटाने से उसकी सेवा नहीं मिल पायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है