27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में 4.95 लाख लोगों की जांच, 364 में सिकल एनीमिया की पुष्टि, 1475 संदिग्ध मिले

Sickle Cell Anaemia Screening in Gumla: आदिवासी बहुल जिला गुमला में 4.95 लाख लोगों की सिकल सेल एनीमिया जांच हुई है. इसमें 364 लोगों में सिकल सेल की पुष्टि हुई है. 1475 संदिग्ध भी मिले हैं. इसके वाहकों की भी संख्या एक हजार से अधिक है. सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित लोगों को गुमला जिले में दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया जा रहा है.

Sickle Cell Anaemia Screening in Gumla| गुमला, जगरनाथ : गुमला जिले में अब तक कुल 4.95 लाख लोगों की सिकल एनीमिया की जांच की गयी. इसमें 364 लोगों में सिकल सेल एनीमिया की पुष्टि हुई. 1,749 लोग इसके वाहक पाये गये, तो जांच में 1,475 संदिग्ध मिले. सिकल सेल एनीमिया से प्रभावित मरीजों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया जा रहा है, ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें. साथ ही मरीजों को हाइड्रॉक्सीयूरिया उपचार की सुविधा भी दी जा रही है. इस समय 158 मरीज प्रशासन की इस पहल से लाभान्वित हो रहे हैं.

1 नवंबर 2023 को हुई सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन की शुरुआत

गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के नेतृत्व में जिला प्रशासन सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन के लिए निरंतर प्रयासरत है. इस अभियान की शुरुआत 1 नवंबर 2023 को डुमरी प्रखंड के भगटीटोली हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से हुई थी. इस पहल के तहत बसिया और बिशुनपुर प्रखंडों में 17 फरवरी 2025 तक 100 प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. बिशुनपुर प्रखंड की लक्षित आबादी 57,137 है. यहां विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह को पीएम जनमन योजना के तहत शत-प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग की गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बसिया प्रखंड में हुई 69,579 लोगों की स्क्रीनिंग

बसिया प्रखंड की लक्षित आबादी 69,579 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. स्क्रीनिंग के बाद प्रभावित मरीजों के समुचित इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में विशेष डे केयर सेंटर की स्थापना की गयी. यहां थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित बच्चों को बेहतर उपचार मिल रहा है. यह केंद्र जिला प्रशासन और एनजीओ द विशिंग फैक्ट्री के संयुक्त प्रयास से चल रहा है. जिला प्रशासन का लक्ष्य 30 अप्रैल 2025 तक पूरे जिले में 100 प्रतिशत स्क्रीनिंग का है. इसके लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

3 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक शहर की कीमत यहां चेक करें

रांची के रास्ते बिहार, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत जाने वाली 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां चेक करें डिटेल

पलामू पुलिस की बड़ी सफलता, टीएसपीसी के 1 लाख के इनामी उग्रवादी जीबलाल यादव को किया गिरफ्तार

सरहुल की तरह रामनवमी के दिन नहीं होनी चाहए बिजली कटौती, JBVNL को हाईकोर्ट का आदेश

झामुमो, कांग्रेस के सांसदों का करें सामाजिक बहिष्कार, झारखंड की जनजातियों से रघुवर दास की अपील

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel