गुमला. गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत कुरुमगढ़ थाना के कमलपुर गांव में बलिराम खड़िया ने शनिवार को दिन के 11 बजे रीना देवी की टांगी से काट कर हत्या कर दी. हत्या की घटना से पहले बलिराम ने जंगल में लकड़ी चुन रही दो महिला कमलटोली निवासी चंद्रमुनी देवी व चंदगो निवासी कोरवाइन से उनलोगों की टांगी मांग कर उसी टांगी से उनलोगों पर हमला कर घायल कर दिया. गांव में साढ़े चार साल के बालक अनुज खड़िया को भी डंडा से मार कर घायल कर दिया. परिवार के सदस्यों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां तीनों घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही सनकी अधेड़ द्वारा इस प्रकार की घटना को क्यों अंजाम दिया गया. इसकी जांच की जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार हमलावर व हत्यारोपी बलिराम खड़िया हर्राकरचा गांव का निवासी है. किस कारण से रीना की हत्या की और तीन लोगों के साथ मारपीट कर घायल किया है. यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन दबे जुबान लोग घटना का कारण अंधविश्वास या फिर उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं होने की बात कह रहे हैं. सूत्रों के अनुसार हत्या की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बलिराम की ग्रामीणों ने जब घेराबंदी की, तो गांव के ही एक कुआं में कूद गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस कुआं की घेराबंदी कर हत्या के आरोपी को कुआं से निकाल कर उसे गिरफ्तार किया. मृतका रीना की बहन रंजीता कुमारी ने कहा कि रीना के बच्चे स्कूल गये थे. रीना घर में अकेली थी, तभी बलिराम पीने के लिए पानी मांगा. पानी लेकर जैसे रीना पहुंची, टांगी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक रीना का पति अनिल खड़िया तमिलनाडु में मजदूरी करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है