सिसई. प्रखंड के लावागाई स्थित आंजनधाम टोल प्लाजा में स्थानीय चार पहिया वाहनों से टोल वसूली को लेकर शनिवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें एनएचआइ के परियोजना निदेशक राजीव रंजन, एसडीओ राजीव नीरज, जिप अध्यक्ष किरण बाड़ा, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, सीओ नितेश खलखो, थानेदार संतोष कुमार सिंह, प्रमुख मीणा देवी, जिप सदस्य विजय लक्ष्मी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव, उमर फारुख अंसारी और टोल प्लाजा संचालनकर्ता मेसर्स के प्रबंधक नवीन हुड्डा उपस्थित थे. बैठक में जनप्रतिनिधियों व स्थानीय ग्रामीणों ने सिसई, भरनो और गुमला प्रखंड के निजी चार पहिया वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त रखने तथा टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग रखी. काफी चर्चा और हो-हंगामे के बीच मेसर्स प्रबंधक नवीन हुड्डा ने कहा कि नगड़ी व मांडर टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों को जो सहूलियतें दी जाती हैं, उनके आधार पर सर्वे कर आंजनधाम टोल प्लाजा पर भी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. फिलहाल सिसई व गुमला प्रखंड के निजी चार पहिया वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त रखा जायेगा. वाहन चालक आधार कार्ड दिखा कर टोल पार कर सकेंगे. इस दौरान एनएचआइ परियोजना निदेशक ने स्पष्ट किया कि टोल वसूली की प्रक्रिया पूरे देश में गाइडलाइन के तहत होती है, अतः वे मेसर्स को स्थानीय टोल छूट के लिए लिखित निर्देश नहीं दे सकते. बैठक में प्रभात खबर प्रतिनिधि द्वारा प्रखंड क्षेत्र में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण न होने और अडिया टोली में पूर्व फौजी बैजनाथ उरांव की बेकार हो गयी ढाई एकड़ भूमि की स्थिति पर सवाल उठाये गये. इस पर परियोजना निदेशक ने जांच कराने का आश्वासन दिया. वहीं पौधरोपण पर उन्होंने बताया कि अब तक 25 हजार पौधे लगाये जा चुके हैं, जिनमें कुछ नष्ट हो गये हैं. जल्द लक्ष्य के अनुसार पुनः पौधरोपण किया जायेगा. जलमीनार तोड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर जलमीनार पुनः लगवायी जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है