चैनपुर(गुमला). चैनपुर प्रखंड में बकरी चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते छह माह में दर्जन भर गांवों से सैकड़ों बकरियों की चोरी हो चुकी हैं, जिससे पशुपालकों में आक्रोश है. थाना क्षेत्र की छिछवानी पंचायत के लंगड़ा मोड़ निवासी कहरू ग्वाला के घर शनिवार की रात लगभग 8:30 बजे अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने एक वृद्ध दंपती के घर में घुस कर अपने आप को नक्सली संगठन का सदस्य बताते हुए छह बकरी उठा ले गये. रविवार की सुबह घटना की सूचना देने थाना पहुंचे कहरू ग्वाल (85) ने बताया कि रात 8.30 बजे के लगभग कुछ लोग घर में घुस गये और धमकाने लगे. अपने आप को नक्सली संगठन का बताते हुए गोली मार देंगे कहते हुए घर में रखे छह बकरियों को उठा ले गये. उन्होंने बताया कि घर में वृद्ध दंपती अकेले रहते हैं. सभी बच्चे आजीविका को लेकर महानगरों में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि अपना जीवन चलाने के लिए बकरी पालन कर उसकी बिक्री करते हैं, जिससे हमारा जीवन चलता है. ज्ञात हो कि हाल ही में रामपुर पंचायत के बैरटोली टोली गांव से पांच बकरी की चोरी हुई थी. लेकिन पुलिस अभी तक चोरों तक नहीं पहुंच पायी है और न ही कोई सुराग लगा पायी है. जिप सदस्य मेरी लकड़ा, प्रमुख ओलिभा कांता कुजूर व झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सुशील दीपक मिंज ने कहा कि बकरी चोरी की घटना निंदनीय है और पुलिस को मामले को गंभीरता दिखाते हुए चोरी की घटना पर कार्रवाई करनी चाहिए. जनप्रतिनिधियों की एक टीम इस मामले को लेकर गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह से मिल कर चोरी की घटना की जानकारी देगी और कार्रवाई करने की मांग करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है