24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

144 गांवों से 16255 स्थानों की मिट्टी सैंपल जांच का लक्ष्य

144 गांवों से 16255 स्थानों की मिट्टी सैंपल जांच का लक्ष्य

गुमला. वित्तीय वर्ष 2025-26 में गुमला जिला अंतर्गत कुल 16255 स्थानों की मिट्टी के सैंपल की जांच करने का लक्ष्य है. इसके तहत जिले के कुल 144 गांवों से जांच के लिए मिट्टी का सैंपल (नमूना) संग्रह किया जायेगा. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिला कृषि विभाग गुमला द्वारा सभी संबंधित मिट्टी जांच केंद्रों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. बताते चले कि गुमला कृषि प्रधान जिला है. इस जिले में किसान सालों भर विभिन्न प्रकार की फसलों की खेती करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति कमजोर पड़ने का प्रतिकूल प्रभाव फसलों पर पड़ता है. फसल की पैदावार कम हो जाती है, जिससे किसानों को सीधे तौर पर नुकसान होता है. कृषि विभाग के अनुसार समय-समय पर मिट्टी की जांच जरूरी है, ताकि जांच से मिट्टी की कम हो रही उर्वरा शक्ति का पता कर उसकी कमी को पूरा किया जा सके.

मिट्टी जांच केंद्रों के लिए दिया गया लक्ष्य : कृषि विभाग ने जिला अंतर्गत संचालित सभी एसटीएल, एग्री क्लीनिक सेंटर, केवीके बिशुनपुर तथा पीपीपी मोड में संचालित सभी मिट्टी जांच केंद्रों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है. एसटीएल गुमला को 750 सैंपल, एसटीएल रायडीह को 500, एसटीएल कामडारा को 500, एसटीएल पालकोट को 550 व एसटीएल भरनो को 525 मिट्टी के सैंपल का जांच करने का लक्ष्य दिया गया है. इस प्रकार एग्री क्लीनिक सिसई को 525, एग्री क्लीनिक चैनपुर को 500, एग्री क्लीनिक बसिया को 500, केवीके बिशुनपुर अंतर्गत संचालित केंद्रों जारी को 300, डुमरी को 500, घाघरा को 550 व बिशुनपुर केंद्र को 555 मिट्टी के सैंपल का लक्ष्य दिया गया है. पीपीपी मोड में जारी प्रखंड में संचालित मिट्टी जांच केंद्र को 800 सैंपल, बिशुनपुर को 800, घाघरा को 900, चैनपुर को 800, डुमरी को 800, कामडारा को 800, पालकोट को 800, भरनो को 800, बसिया को 800, गुमला को 1000, रायडीह को 800 व सिसई जांच केंद्र को 900 मिट्टी के सैंपल का जांच करने का लक्ष्य दिया गया है.

5654 सैंपल हो चुके हैं एकत्रित, केंद्रों में हो रही है जांच

लक्ष्य की पूर्ति के लिए एटीएम व बीटीएम गांव-गांव घूम कर मिट्टी के सैंपल एकत्रित कर रहे हैं. जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य 16255 सैंपल के विरुद्ध 5654 सैंपल एकत्रित कर लिये गये हैं. एसटीएल गुमला, रायडीह, कामडारा, पालकोट व भरनो में जांच के लिए 2558 सैंपल एकत्रित किया गया है. एग्री क्लीनिक सिसई, चैनपुर व बसिया में जांच के लिए 1116 सैंपल तथा केवीके बिशुनपुर द्वारा जारी, डुमरी, घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड में संचालित केंद्र के लिए 1980 सैंपल एकत्रित किया गया है. एकत्रित मिट्टी के सैंपल की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel