बिशुनपुर. थाना क्षेत्र के तीन सीमानी बोरांग मोड़ के समीप पेड़ से बाइक टकरा गयी, दिसमें जमटी नवाटोली निवासी संतोष उरांव (40) घायल हो गया, जबकि उसके पुत्र अमृत उरांव (12) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की मां ने बताया कि मेरे पति व पुत्र रविवार को बनालात स्थित लगने वाले साप्ताहिक हाट गये थे, जहां से साग-सब्जी खरीदने के बाद बाइक पर सवार होकर दोनों घर लौट रहे थे. तभी तीन सिमानी बोरांग मोड़ पहुंचे, जहां पर बाइक का संतुलन खराब हो गया और सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकरायी. इसमें मेरे पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उक्त दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया, जहां अमृत उरांव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता संतोष का प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया.
गुमशुदगी का मामला दर्ज
बिशुनपुर. गुरदरी थाना के रांगे गांव में ईंट बनाने आये डुमरी थाना अंतर्गत उदनी पंचायत स्थित चड़ीपाठ गांव निवासी राजेश केरकेट्टा (40) पिछले नौ दिनों से लापता है. उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल रहा है. रांगे निवासी दिलवर खेरवार ने कहा है कि वह मेरा ईंट बनाने एक माह पूर्व गांव आया था. वह ईंट बनाने का काम कर रहा था. 26 अप्रैल को गांव में सरहुल पर्व का बासी चल रहा था. इस दौरान वह गांव के कुछ लोगों के साथ निकला और फिर लौट कर नहीं आया और न ही अपने घर पहुंचा. मेरे और उसके परिजन द्वारा उसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, परंतु उसका पता नहीं चल रहा है. इसको लेकर गुरदरी थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है