कामडारा (गुमला). कामडारा थाना के नरसिंहपुर में शुक्रवार की शाम पिता बिंजा सुरीन और पुत्र बिशु सुरीन के आपसी विवाद हुआ. इसके बाद पुत्र ने पिता को पहले पीटा, फिर पत्थर पर पटक कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते कामडारा थाना प्रभारी शशि प्रकाश दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही आरोपी पुत्र बिशु सुरीन को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार बिंजा सुरीन (57 वर्ष) शाम में किसी काम से डांड़टोली गया हुआ था. डांड़टोली में काम निबटाने के बाद बिंजा सुरीन वापस अपने घर लौट रहा था. उस समय वह शराब के नशे में थे. इस बीच बिंजा सुरीन का पुत्र बिशु सुरीन खेत में काम कर वापस घर लौट रहा था. घर लौटने के दौरान बिशु ने अपने पिता को सड़क पर नशे की हालत में पाया. बिंजा चल भी नहीं पा रहा था. इस पर बिशु उसे सहारा देकर घर ले जा रहा था. इस दौरान पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बिशु अपने पिता बिंजा को मारने लगा और पत्थर पर पटक दिया, जिससे बिंजा बेहोश हो गया. बिशु अपने बेहोश पिता को वहीं छोड़ कर वापस घर आ गया. इसके बाद रात में बिंजा की पत्नी लुंदरी सुरीन को गांव के लोगों से पता चला कि उसके बेटे ने उसकी पति की हत्या कर दी है. सूचना मिलने के बाद लुंदरी सुरीन गांव के लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंची, जहां लुंदरी व ग्रामीणों ने बिंजा को मृत पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है