बिशुनपुर थाना के जिलपीदह गांव में मंगलवार को हुई वृद्ध दंपती की हत्या के आरोपी पुत्र प्रकाश असुर को बिशुनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. शुक्रवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी को घर के आसपास देखा गया है. इसके बाद देर रात थाना के एसआइ प्रमोद कुमार अपनी टीम के साथ अति सुदूरवर्ती क्षेत्र जिलपीदह गांव पहुंचे और आरोपी को घर से ही गिरफ्तार कर थाना लाया. पुलिस के समक्ष घटना का कारण बताते हुए आरोपी ने कहा कि मैं अपनी पत्नी राजमुनी असुर को छह हजार रुपये रखने के लिए दिया था. मंगलवार को मैं घर पहुंचा और मेरी पत्नी से कुछ पैसा शराब पीने को लेकर मांग की, तो उसने तुम और शराब पियोगे यह कह कर मुझे पैसा देने से इनकार करने लगा. हालांकि उस वक्त मैं शराब के नशे में था. इस कारण मुझे गुस्सा आ गया. मैं पास में रखे हथौड़ा से मेरी पत्नी को मारने लगा, तभी मेरी मां व पिताजी मुझ पर चिल्लाने लगे. इस दौरान पत्नी घर से भाग निकली, तभी मैं पत्नी को छोड़ मां व पिता से उलझ गया. मेरा गुस्सा बढ़ता चला गया. सबसे पहले मैं हथौड़ा से माता-पिता को मार डाला, फिर भी मेरा गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो मैं घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और उनलोगों के शरीर में कई जगह काट डाला. अगर मेरी पत्नी घर से नहीं भागी होती, तो मैं उसे भी मार डालता. हालांकि अब मुझे मेरे किए पर पछतावा हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है