गुमला. समाहरणालय भवन के पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में बुधवार को जिले के 32वें पुलिस कप्तान के रूप में हारिश बिन जमां ने पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के दौरान एसपी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि जिले से लगभग नक्सलवाद समाप्त हो गया है. बचे हुए नक्सल को पूर्ण रूप से समाप्त कर नक्सल मुक्त जिला बनाना पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम के साथ पब्लिक व पुलिस के बीच फ्रेंडली बनाने का प्रयास किया जायेगा, जिससे लोगों के मन से पुलिस का भय हट जाये. जब भी लोगों को मेरी आवश्यकता होगी, वे मुझसे कार्यालय कक्ष में आकर मुलाकात कर सकते हैं. युवा वर्ग वर्तमान में नशे की ओर जा रहे हैं. उन्हें मुख्यधारा से जोड़ कर बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा. हरिश बिन जामां ने निवर्तमान एसपी शंभु कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया.
बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
कामडारा. कामडारा प्रखंड में बुधवार को एसडीओ बसिया जयवंती देवगम व अंचल अधिकारी सुप्रिया एक्का ने औचक निरीक्षण किया. इसमें प्रखंड के लतरा कारो नदी के समीप अवैध रूप से बालू लोड करते ट्रैक्टर को पकड़ा गया, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था. बिना नंबर वाले ट्रैक्टर को जब्त कर कामडारा थाना को सौंप दिया गया. वहीं नदी तट पर अलग-अलग जगहों में 53000 सीएफटी अवैध बालू का भंडारण पाया गया, जिसकी जांच अधिकारी कर रहे हैं. इस क्षेत्र के जंगलों में बालू का अवैध भंडारण कर रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है