गुमला. घाघरा प्रखंड में एक गरीब महिला से नि:शक्त बेटे के इलाज के नाम पर 20 हजार रुपये ठगी करने के मामले में गुमला एसपी शंभु कुमार सिंह ने संज्ञान में लिया है. उन्होंने एक्स पर ट्विट कर कहा है कि इस मामले में घाघरा थानेदार को जांच करने का आदेश दिया गया है. बता दें कि महिला से ठगी के बाद प्रभात खबर ने समाचार प्रकाशित की थी. इसके बाद समाजसेवी अफजल खान ने प्रभात खबर में छपी खबर को एक्स में ट्विट किया, जिसके बाद एसपी ने मामले में संज्ञान लिया.
हत्या के अभियुक्त के घर पर चिपकाया इश्तेहार
बसिया. सिसई थाना के खदवाटोली निवासी हत्या के फरार अभियुक्त जगतपाल तिग्गा के घर सोमवार को बसिया पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. अभियुक्त के घर पर उनके पिता तैरस तिग्गा, भाभी रेशम डुंगडुंग, ग्रामीण नवीन टोप्पो के समक्ष ढोल बजा कर गांव वालों को सूचित करते हुए इश्तेहार चिपकाया गया. वहीं 29 मई तक न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. अभियुक्त पर जगजोर के मंटू साहू की हत्या करने का आरोप है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है