21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 से 26 जुलाई तक चलेगा विशेष सफाई अभियान

स्कूलों की स्थिति व पानी सिपेज की की खबर छपने के डीसी ने जारी किया आदेश

गुमला. प्रभात खबर में स्कूलों की स्थिति व पानी सिपेज की समस्या की खबर छापने के बाद उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने इस मामले में संज्ञान लिया है. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले में अधिक बारिश होने से विद्यालयों के विद्यालय भवन की छतों पर हो रहे जल जमाव के फलस्वरूप रिसाव एवं स्वच्छता संबंधी समस्या को देखते हुए सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा के निमित्त पर्याप्त साफ-सफाई अभियान चलायें. उपायुक्त के निर्देश के आलोक में डीइओ कविता खलखो व डीएसइ नूर आलम खां द्वारा सभी विद्यालयों के प्रधानों व जिले के सभी सीआरपी, बीआरपी, कनीय अभियंता, बीपीओ व बीइइओ को पत्र जारी कर 18 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक विद्यालयों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत विद्यालय भवन की छत की पर्याप्त साफ-सफाई की जायेगी, ताकि छत पर जल जमाव अथवा गंदगी नहीं हो. बरसात को देखते हुए छत से अवरोध रहित जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. विद्यालय परिसर में प्रतिदिन साफ-सफाई करते हुए कचड़े आदि का सुरक्षित निपटान किया जायेगा. विद्यालय परिसर में झाड़ियों व पौधे की नियमित छंटनी की जायेगी. विद्यालय भवन की बाहरी दीवारों की भी साफ-सफाई की जायेगी. वर्ग कक्ष के अंदर भी पर्याप्त साफ सफाई रखी जायेगी. अभियान के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों का जियो टैग फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त के निर्देशानुसार यह अभियान आंगनबाड़ी केंद्रों व अस्पताल भवनों में भी चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel