गुमला में वर्ल्ड बैडमिंटन डे: खेल, स्वास्थ्य और नशामुक्ति का संदेश वर्ल्ड बैडमिंटन डे पर नशामुक्त अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. : प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. 6 गुम 33 में विजेता खिलाड़ियों के साथ डीसी प्रतिनिधि, गुमला जिले में वर्ल्ड बैडमिंटन डे के अवसर पर इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशामुक्त जीवनशैली अपनाने और खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करना था. इस आयोजन में जिले भर के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि इसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभायी. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने स्वयं मिक्स डबल्स मुकाबले में भाग लिया और कोच संजू कुमार के साथ मिलकर अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जब प्रशासनिक अधिकारी खुद मैदान में उतर सकते हैं, तो युवाओं को भी खेल को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए. खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि अनुशासन और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नशा से दूरी और खेल से जुड़ाव आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है. प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक एकल वर्ग में अमित उरांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वीर प्रताप पांडेय और आदित्य राज क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में आहाना तिग्गा ने पहला स्थान हासिल किया, जसिंता बिलुंग और सृष्टि कुमारी को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला. मेंस ओपन एकल में अरीब, वीर प्रताप पांडेय और कृष्णा उरांव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. वरिष्ठ युगल (45 वर्ष से ऊपर) वर्ग में मोहरलाल उरांव, मनोज गुप्ता, महावीर गोप, गोपाल कृष्णन और हीरा सोनी, संदीप गुप्ता की जोड़ियों को सम्मानित किया गया. मेंस ओपन युगल में राजीव रोशन–मोहम्मद तबरेज, प्रियांशु सोनी–अरीब और मोहरलाल उरांव–मनोज गुप्ता विजेता रहे. प्रशासनिक अधिकारी वर्ग में इमरान अली–राजीव रोशन, एलआरडीसी राजीव कुमार–बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा, डीएसओ मनोज कुमार–डीडीसी दिलेश्वर महतो की जोड़ियों ने भाग लिया. मिक्स डबल्स में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित–संजू कुमार और लक्ष्मण कुमार–बीना केरकेट्टा की जोड़ियों को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी प्रेरणादायक बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है