23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत पीटर इंटर कॉलेज टोंगो का हुआ उदघाटन

वनिर्मित संत पीटर इंटर कॉलेज व संत पॉल चर्च परिसर में फादर कोंस्टेंट लिवंस की मूर्ति, स्मारक व फादर पिलन स्टेज का फीता काटकर उदघाटन किया गया.

फादर कोंस्टेंट लिवंस ने बरवे क्षेत्र को जमींदारी प्रथा से मुक्त कराया था : बिशप 13 गुम 22 में संदेश देते बिशप लीनुस पिंगल एक्का 13 गुम 23 में वेदी के समीप पुरोहित प्रतिनिधि, चैनपुर चैनपुर प्रखंड के टोंगो गांव स्थित संत पीटर उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के बिशप स्वामी डॉ लीनुस पिंगल एक्का द्वारा नवनिर्मित संत पीटर इंटर कॉलेज व संत पॉल चर्च परिसर में फादर कोंस्टेंट लिवंस की मूर्ति, स्मारक व फादर पिलन स्टेज का फीता काटकर उदघाटन किया गया. शुभारंभ मुख्य अतिथि बिशप स्वामी डॉक्टर लीनुस पिंगल एक्का, विशिष्ट अतिथि रांची प्रोविंस के प्रोविंशियल फादर अजीत कुमार खेस, पल्ली पुरोहित फादर राजेंद्र टोप्पो व जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. बिशप स्वामी ने अपने संदेश में कहा कि आज हम संत पीटर इंटर कॉलेज की स्थापना कर इसका शुभारंभ कर रहे हैं. आज इस महान दिन में हम हमारे महान व्यक्तित्व के स्वामी फादर कोंस्टेंट लिवंस को याद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हमारे इस क्षेत्र में जो आर्थिक सामाजिक विकास हुआ है और जो शिक्षा के क्षेत्र में विकास हुआ है. इसका श्रेय भी इस सेवक फादर कोंस्टेंट लिवंस को जाता है. फादर कोंस्टेंट लिवंस ने ही इस क्षेत्र में पहुंचकर हमारे पूर्वजों को जमींदारों की गुलामी से आजाद कराया और यही कारण है कि आज हम उन्नति के इस स्तर तक पहुंच चुके हैं. फादर लिवंस ने ही इस क्षेत्र में शिक्षा का दीप जलाया. बिशप स्वामी ने बच्चों से कहा कि फादर कोंस्टेंट लिवंस के सपनों को साकार करने के लिए अच्छी तरह पढ़कर सफल व्यक्ति बनना है. अपने क्षेत्र व देश का नाम रौशन करना है. संत पीटर उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल फादर तेज कुमार बखला ने कहा कि संत पीटर इंटर कॉलेज खोलने का मुख्य उद्देश्य है कि संपूर्ण टोंगो क्षेत्र एवं अन्यत्र सुदूर इलाकों के युवाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पाइका नृत्य, स्वागत गान, नागपुरी आदिवासी नृत्य सहित कई प्रस्तुति दी गयी. जो उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. मौके पर फादर शैलेश, फादर प्रदीप तिर्की, फादर फिल्मोंन एक्का, फादर मनोहर खोया, फादर क्रिस्टोफर डुंगडुंग, फादर रोहित सहित पुरोहित, धर्म बहनें, कई विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel