गुमला. ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट व झारखंड नवनिर्माण दल के राज्य समिति के प्रमुख नेताओं को लेकर 30 जून को जिला मुख्यालय के परिसदन में 11 बजे से संयुक्त बैठक होगी. यह जानकारी देते हुए केंद्रीय सदस्य पुष्पा उरांव ने बताया कि बैठक में रोजगार व सामाजिक अधिकार अभियान को राज्य के गांव व शहर तक ले जाने, आदिवासी व मूल निवासियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर गतिविधि तेज करने, पार्टी को झारखंड में विस्तार व मजबूती देने, दिल्ली में होने वाली ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने एवं झारखंड फ्रंट व दल द्वारा घोषित कार्यक्रम को राज्य स्तर पर ले जाने जैसे सवालों पर विशेष रूप से बातचीत की जायेगी. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय नेता सह फ्रंट के संस्थापक व इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के अध्यक्ष रहे अखिलेंद्र प्रताप सिंह भाग लेंगे. वहीं गुमला में एक जुलाई को राष्ट्रीय विषयों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को श्री सिंह को संबोधित करेंगे.
कांवरियों के लिए लगेगा नि:शुल्क सेवा शिविर
गुमला. गुमला व रांची कांवरिया संघ की तरफ से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरियों की सुविधा के लिए बिहार के बांका दुल्लीसार (कटोरिया) में सेवा शिविर लगाया जायेगा. इसका शुभारंभ सावन के दिन होगा. आयोजन समिति के अजय गुप्ता ने बताया कि शिविर में नि:शुल्क सेवा कांवरियों को दी जायेगी. साथ ही भोजन के अलावा रात्रि विश्राम की पूरी व्यवस्था होगी. उन्होंने गुमला व रांची के कांवरियों से निःशुल्क सेवा शिविर का लाभ उठाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है