गुमला. गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने नागफेनी टोल प्लाजा पर अनैतिक रूप से टोल टैक्स वसूली का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है. बुधवार को बस स्टैंड रोड स्थित चेंबर कार्यालय में अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस वार्ता में पदाधिकारियों ने एनएचएआइ और जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जबरन वसूली पर रोक नहीं लगायी गयी, तो चेंबर बड़ा आंदोलन करेगा और टोल प्लाजा का घेराव किया जायेगा. चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि टोल वसूली उस स्थिति में शुरू की गयी, जब अब तक सड़क निर्माण का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है. बिना किसी पूर्व सूचना के टोल वसूली शुरू कर दी गयी, जिससे आमजनों में आक्रोश है. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक बैठक में यह सहमति बनी थी कि स्थानीय लोगों से टोल नहीं लिया जायेगा. इसके बावजूद स्थानीय निवासियों से जबरन वसूली की जा रही है. फास्टैग से पैसा काटा जा रहा है और आधार कार्ड चेक कर टोल वसूला जा रहा है, जो पूरी तरह अनुचित है. राजेश सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उस निर्देश का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले स्थानीय लोगों से टोल नहीं लिया जायेगा. इसके बावजूद इस नियम की खुलेआम अनदेखी की जा रही है. चेंबर उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल और राजेश लोहानी ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया नियमों के विरुद्ध है और यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो चेंबर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा. उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करने की मांग की. प्रेस वार्ता में पीआरओ प्रतीक अग्रवाल, आदित्य गुप्ता और मीडिया प्रभारी इम्तियाज मिनी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है