गुमला. सर्किट हाउस गुमला में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से जन संवाद कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी जिनल गाला, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष जनाब मंजूर अंसारी एवं अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव अरशदुल कादरी, जैतून जॉन हसनैन आलम, रांची महानगर के अध्यक्ष हुसैन खान, उपाध्यक्ष दिलीप जॉन तिग्गा, महमूद अली, कुमुदनी प्रभावती मौजूद थे. संचालन खुर्शीद आलम ने किया. मंजूर अंसारी ने कहा कि आप सभी नौजवान साथी जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी को मजबूत करने लिए हम सभी को मिल कर काम करना पड़ेगा. जब हमारी कमेटी मजबूत होगी, तब ही हम अपनी बात मजबूती से अपने सीनियर नेताओं के पास रख सकेंगे. साथ ही अभी होने वाले निकाय चुनाव में अधिक से अधिक प्रत्याशी अल्पसंख्यक विभाग से हो. जिनल गाला ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इमरान प्रतापगढ़ी का निर्देश है कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग को मजबूत करें. सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलायी जा रही योजनाओं में भी हिस्सेदारी मिले. हमारे अल्पसंख्यकों को योजना का लाभ कैसे मिले. इस पर कमेटी के लोगों को दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष चैतू उरांव, महासचिव फिरोज आलम, सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा, रौशन खातून, सुचिता कुजूर, जयंती टोप्पो, फ़हीम वारसी, रफी अली, ग्यासुद्दीन, सलीम खान, ज्योति मिंज, मिन्हाज अंसारी, तरुण गोप, बैबुल अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है