गुमला. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जिला महासचिव विनय कुमार साहू उर्फ बंटी के निर्देशानुसार इंडोर स्टेडियम गुमला में जिला मीडिया प्रभारी राजेश साहू की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पार्टी मजबूत कैसे हो व आगामी 2029 विधानसभा चुनाव की तैयारी कैसे हो, इस पर विचार-विमर्श किया गया. झारखंड प्रदेश के युवा मोर्चा अध्यक्ष सनी संदीप तिग्गा ने कहा कि गुमला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से बढ़-चढ़ कर काम करने की जरूरत है. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय महामंत्री पंचम एक्का ने कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासी बहुल क्षेत्र में ग्रामीण स्तर पर शराब की दुकान खोल कर लोगों को बेसुध करने में लगी है. जिला महासचिव विनय कुमार साहू ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है, जिस पर आवाज उठाने की जरूरत है. जिलाध्यक्ष रघुनंदन उरांव ने कहा कि जिले के तीनों विधानसभाओं के सभी प्रखंडों में पार्टी को मजबूत किया जायेगा और आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. बैठक में झारखंड प्रदेश जेएलकेएम पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सनी संदीप तिग्गा, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के महामंत्री पंचम एक्का, झारखंड प्रदेश सचिव अनूप फ्रांसिस कुजूर, जिला अध्यक्ष रघुनंदन उरांव, जिला महासचिव विनय कुमार साहू उर्फ बंटी, जिला उपाध्यक्ष मनोज चीक बड़ाइक, फिरोज आलम अंसारी, सचिव सलिंद्र उरांव, कोषाध्यक्ष भक्त सरोज साहू, जिला मीडिया प्रभारी राजेश साहू, सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी