गुमला. गुमला शहर में लगातार जाम की समस्या को देखते हुए रविवार की शाम पांच बजे इंस्पेक्टर सह थानेदार महेंद्र करमाली की अध्यक्षता में चेंबर ऑफ कॉमर्स और बस एसोसिएशन के साथ बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि अब बसें केवल निर्धारित स्टॉपेज पर ही रुकेंगी. लोहरदगा रोड पर एम मार्ट, पालकोट रोड पर शक्ति मंदिर, सिसई रोड पर छठ तालाब और जशपुर रोड पर स्टेडियम के पास. निर्धारित स्थल के बीच में यात्रियों को चढ़ाने या उतारने पर जुर्माना लगाया जायेगा और धारा 107 के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. साथ ही बसों के आगे चिल्लाकर यात्रियों को बुलाने वाले एजेंटों की गतिविधियों पर भी रोक लगायी जायेगी. थानेदार करमाली ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. शहरवासियों से अपील की गयी कि वे बीच सड़क पर हाथ देकर वाहन न रोकें. सूचना के लिए शहर में माइकिंग करायी जायेगी और प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा. दुकानदारों को नाली के ऊपर या बाहर सामान रखने पर चेतावनी दी गयी है. उल्लंघन पर जुर्माना भी लगाया जायेगा. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए बाइक चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की गयी है. बस एसोसिएशन ने बताया कि ऑटो चालकों की मनमानी भी जाम की बड़ी वजह है, जो सड़क किनारे यात्रियों को चढ़ाने-उतारने के लिए गाड़ियां खड़ी कर देते हैं. बैठक में चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह, अभिजीत जायसवाल, बबलू वर्मा, दामोदर कसेरा, शिव सोनी, निर्मल गोयल, महेश लाल और कौशल मंत्री समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है