गुमला. गुमला पुलिस को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सफलता मिली है. पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने वाले गिरोह के तीन युवकों को 14 लाख रुपये के ब्राउन शुगर व एक देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में गढ़वा जिले के सोनपुरवा निवासी पिंटू कुमार, दुंदुरिया बैंक कॉलोनी निवासी विकास कुमार सिंह व मेन रोड (राज होटल के समीप) निवासी ऋषभ साहू शामिल हैं. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 10 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक गुमला को सूचना मिली थी कि गढ़वा जिले से कुछ व्यक्ति गाड़ी से गुमला जिले में ब्राउन शुगर बेचने के लिए आ रहे हैं. सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में गुमला थाना व घाघरा थाना के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल की एक छापेमारी टीम बनायी गयी. टीम ने गुमला-घाघरा मुख्य सड़क में बांकी नदी खरका में बने पुल के पास दो गाड़ी एक सफेद रंग की क्रेटा कार और दूसरी सफेद रंग की वरना कार को खड़ा पाया. दोनों कार में तीन व्यक्ति बैठे मिले. क्रेटा से करीब 250 ग्राम ब्राउन शुगर जो पिंटू कुमार से बरामद हुआ और उसी कार में बैठे विकास कुमार सिंह के कमर से देसी पिस्टल व चार गोली बरामद की गयी. सफेद रंग की वरना में ऋषभ साहू बैठा हुआ था. उस गाड़ी से करीब 100 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. अभियुक्तों के पास से पांच मोबाइल भी बरामद हुए हैं. छापेमारी दल में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह, पुअनि पुनीत मिंज, पुअनि हिमांशु शेखर, सअनि सुनील कुमार, सअनि एमानुएल कोंगाड़ी, आरक्षी मोहम्मद इकबाल हुसैन, आरक्षी अमीन अंसारी शामिल थे.
गुमला में हर माह तीन करोड़ रुपये का बिक रहा है ब्राउन शुगर
पिंटू कुमार करीब एक वर्षों से गुमला में विकास सिंह व ऋषभ साहू के माध्यम से शहर के पांच युवकों को ब्राउन शुगर बेच रहा था, जिसको पूरे शहर में पुड़िया बना कर बेचा जाता था. बरामद किये गये 350 ग्राम ब्राउन शुगर की कीमत 13 से 14 लाख रुपये की है. ब्राउन शुगर के अभियुक्त पिंटू कुमार व विकास सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे लोग प्रत्येक माह गुमला में दो किलो ब्राउन शुगर की बिक्री करते थे, जिसकी लगभग दो से तीन करोड़ रुपये मूल्य है. वहीं इस कार्य में संलिप्त पांच युवकों को वे लोग ब्राउन शुगर देते थे, जिससे उक्त युवक पूरे शहर में ब्राउन शुगर बेचने का काम किया करते थे. हालांकि उक्त पांचों युवक का नाम पुलिस के पास आने के बाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. जल्द पुलिस को और बड़ी कामयाबी मिल सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है