21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुनील अध्यक्ष व अमोद बने मंत्री

सुनील अध्यक्ष व अमोद बने मंत्री

गुमला. विहिप व बजरंग दल की बैठक अंबवा पंचायत के गिंडरा श्रीराम मंदिर में हुई. अध्यक्षता गुमला प्रखंड के विद्यार्थी प्रमुख रवि राम ने की. बैठक में पुरानी समिति को भंग कर नयी समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष सुनील साहू, उपाध्यक्ष कृष्णा लोहरा, रनवीर गोप, मंत्री अमोद कुमार, सह मंत्री पवन गोप, सत्संग प्रमुख रोहित कुमार देवघरिया, सेवा प्रमुख राजा प्रधान, संयोजक पवन पाल सिंह, सह संयोजक अजय सिंह, सह संयोजक रूपेश कुजूर, अखाड़ा प्रमुख विकास गोप व अरुण नायक, सुरक्षा प्रमुख दीपक गोप, विद्यार्थी प्रमुख रीतिक देवरिया, गोरक्षक अमित देवरिया व कृष्णा गोप को मनोनीत किया गया. नयी कमेटी गठन के बाद बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक सहदेव सिंह ने संगठन के कार्यों को लेकर चर्चा की गयी और लव जिहाद पर भी चर्चा की गयी. वहीं नशामुक्ति अभियान चलाने की बात हुई. मौके पर सहदेव सिंह, बिरसू राम, गणपति हजाम, बिलास साहू, विष्णु बड़ाइक आदि मौजूद थे.

सीएसआर के आंकड़ों की जांच हो : सचिव

गुमला. झारखंड जनरल कामगार यूनियन ने खनन कंपनियों की विभिन्न अनियमितताओं के साथ इन कंपनियों द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत कराये जाने वाले नागरिक सुविधाओं से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों की जांच की मांग की है. यूनियन के केंद्रीय सह जिला सचिव सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि खनन कंपनियां कागजी तौर पर विकास कार्यों का प्रतिवेदन व आंकड़े जिले को देती रहती हैं. लेकिन धरातल पर नागरिक सुविधाएं नजर नहीं आती हैं. यदि प्रतिवर्ष सीएसआर के जरिये लाखों रुपये खर्च होते हैं, तो खनन प्रभावित क्षेत्रों का कायाकल्प आखिर क्यों नहीं हो रहा है. उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि खनन कंपनियों द्वारा दिये गये आंकड़ों की उच्च स्तरीय भौतिक रूप से जांच करायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel