गुमला. गुमला शहर के डीएसपी रोड स्थित वीर कुंवर सिंह स्मृति भवन में रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की बैठक सुरेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सत्र 2025-2028 के लिये नये कार्यकारिणी समिति की घोषणा किया गया एवं चयनित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को अध्यक्ष द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. जिसमें मुख्य संरक्षक लालकेश्वर नाथ साहदेव, संरक्षक विजय बहादुर सिंह, गणपति सिंह, राधेश्याम सिंह, जगदीश सिंह, सूरजदेव सिंह, जगनारायण सिंह, रविंद्र सिंह, अध्यक्ष सुरेश सिंह, उपाध्यक्ष शंभू सिंह, देव कुमार सिंह, भोला सिंह, सिकंदर सिंह, मनमोहन सिंह, सचिव शांतनु सिंह, सह सचिव विपिन सिंह, ओम शंकर सिंह, विकास सिंह, कोषाध्यक्ष राजदीप सिंह, सह कोषाध्यक्ष राजमोहन सिंह, मीडिया प्रभारी नीरज सिंह, प्रवक्ता अजय सिंह राणा, विशेष आमंत्रित सदस्य यशवंत सिंह, नवीन सिंह, सुनील सिंह, मुन्ना सिंह, संजय सिंह, सकलदीप सिंह, नंद किशोर सिंह, अनिल सिंह, संजीव सिंह, योगेंद्र सिंह, कार्यकारिणी सदस्य निर्मल सिंह, योगेंद्र सिंह, संतोष सिंह, राजेंद्र सिंह, अंजनी सिंह, जय सिंह, करणदेव सिंह, अर्जुन सिंह, भोला सिंह, प्रदीप सिंह, दिनेश सिंह, रूपेश्वर सिंह, सुखलाल राय, रामचरित सिंह, रामप्रसाद सिंह, जगत प्रसाद सिंह, राजदेव सिंह, सुनील सिंह, रामस्वरूप सिंह को मनोनीत किया गया.
आइटीआइ में नामांकन जारी
गुमला. डुमरडीह स्थित आइटीआइ संस्थान में नये सत्र हेतु इलेक्ट्रीशियन, फिटर व मैकेनिकल डीजल में नामांकन जारी है. जानकारी देते हुए संस्थान के संचालक राहुल प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थी नामांकन के लिए कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है