बिशुनपुर. बनारी पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर लगाया गया. बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी समुदाय को और अन्य लोगों को भी सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है. सीओ शेखर वर्मा ने जनजातीय समुदाय से अपील की कि अभियान के तहत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड, प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पोषण अभियान, स्वास्थ्य सेवाएं, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मनरेगा आदि मुख्य लक्षित योजनाएं हैं, इनका भरपूर लाभ अवश्य उठायें. शिविर में पेंशन 36 एवं केसीसी के 23 आवेदनों पर स्वीकृति प्रदान की गयी. मौके पर स्थानीय मुखिया बसनू उरांव समेत ग्रामीण मौजूद थे.
नशा से बचाव व उससे दुष्प्रभाव पर संगोष्ठी
गुमला. गुमला पॉलिटेक्निक संस्थान में शुक्रवार को नशे से बचाव और उससे दुष्प्रभाव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में संस्थान के विद्यार्थियों, शिक्षकों व विशेषज्ञों ने भाग लिया. मौके पर वक्ताओं ने नशे की लत से होने वाले शारीरिक, मानसिक व सामाजिक नुकसान के बारे में जानकारी दी. साथ ही युवाओं से नशा से दूर रहने की अपील की. संगोष्ठी के बाद आसपास के क्षेत्रों में आम जनता को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसमें संगीत व नाट्य शैली के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया. साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा भी अपने-अपने विद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली गयी. बच्चों ने नशामुक्त समाज की अपील करते हुए स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है