27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News : आईटीआई पास हैं, तो टाटा ग्रोथ शॉप में है अवसर, जल्द करें अप्लाई

टाटा स्टील की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 14 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के साथ किसी प्रकार की हार्ड कॉपी अटैच नहीं करनी है. 250 रुपये आवेदन के साथ ऑनलाइन जमा करना है.

Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज (विकास कुमार श्रीवास्तव) : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टाटा ग्रोथ शॉप में आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए अवसर है. इसको लेकर कंपनी की ओर से सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी गयी है. यह बहाली झारखंड लोकेशन के लिए है. झारखंड डोमिसाइल की पात्रता वाले अभ्यर्थी 14 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

टाटा स्टील की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 14 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के साथ किसी प्रकार की हार्ड कॉपी अटैच नहीं करनी है. 250 रुपये आवेदन के साथ ऑनलाइन जमा करना है. बहाली में टाटा स्टील कर्मी, अनुषंगी इकाई में कार्यरत कर्मियों के आश्रितों और महिला अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी.

Also Read: Jharkhand News : डिप्लोमा या आईटीआई पास हैं, तो टाटा स्टील में ट्रेनिंग के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

अभ्यर्थियों के लिए आईटीआई पास होना अनिवार्य है. नैक सर्टिफिकेट को मान्यता नहीं है. आईटीआइ में सामान्य वर्ग के लिए 70 फीसदी अंक और एससी-एसटी के लिए 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है. फीटर, इलेक्ट्रिशियन, टर्नर, मैकेनिस्ट, वेल्डिंग एंड क्लास कटिंग, 1 जनवरी 2018 को या उसके बाद आईटीआई पास होना चाहिए.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में इन 1600 सरकारी स्कूलों के पास चॉक खरीदने के पैसे नहीं, कैसे देंगे क्वालिटी एजुकेशन

अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1996 से 1 जुलाई 2003 के बीच होना चाहिए. वहीं एससी-एसटी के लिए जन्मतिथि 1 जुलाई 1995 से 1 जुलाई 2003 के बीच होनी चाहिए. लड़कों के लिए कद 152 सेमी, लड़कियों के लिए कद 142 सेमी होना चाहिए. 45 किग्रा लड़कों के लिए एवं 40 किग्रा लड़कियों के लिए न्यूनतम वजन होना चाहिए. छाती फुलाव : 5 सेमी, ग्लास पावर : प्लस माइनस 4.0 अधिकतम होना चाहिए. एक साल का ट्रेनिंग पीरियड होगा, जिसमें स्टाइपेंड देय होगा.

Also Read: झारखंड में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण पर महासम्मेलन में क्या बोले मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव

टाटा ग्रोथ शॉप में नौकरी के लिए आईटीआई पास अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना है. 14 अक्टूबर तक अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए career.tatasteelindia.com वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट जॉब एप्लीकेशन का ऑप्शन पर जाकर आवेदन को ऑनलाइन भरें.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel