फरवरी 2017 में पत्र लिखकर मांगा था पद्मश्री सम्मान
Jamshedpur News :
जनजातीय मुद्दों के सकारात्मक पहलुओं पर लिखने वाले कलमकार संदीप मुरारका ने शिबू सोरेन को मरणोपरांत भारत रत्न से अलंकृत करने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से की है. कहा कि आज ना केवल झारखंड, बल्कि समूचा देश उन्हें इस सम्मान का सही हकदार मान रहा है. उनका योगदान पद्म से नहीं, राष्ट्र के सर्वोच्च सम्मान से आंकना चाहिए. उनका योगदान एवं अवदान अतुलनीय है. झारखंड के सर्वमान्य नेता, आदिवासी चेतना के अग्रदूत और लोकतंत्र की आत्मा दिशोम गुरु शिबू सोरेन आज भले हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार, संघर्ष और योगदान आज भी लाखों दिलों की धड़कन हैं. संदीप मुरारका ने फरवरी 2017 में भारत सरकार के गृहमंत्री को पत्र लिखकर गुरुजी को पद्म सम्मान से अलंकृत करने की मांग की थी. पर आज, समय की मांग इससे कहीं आगे बढ़ चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है