Jamshedpur News :
जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को झारखंड के आदिवासी-मूलवासी कभी नहीं भूल पायेंगे. झारखंड अलग राज्य के लिए गुरुजी ने अपना घर-परिवार सब कुछ दाव पर लगा दिया था. गुरुजी ने कई ऐसे आंदोलनों का नेतृत्व किया, जिसकी बदौलत काफी परिवारों-लोगों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिला. शिबू सोरेन जैसे व्यक्ति बिरले ही पैदा होते हैं. उनकी कमी हमेशा बनी रहेगी, जिसे भरना मुश्किल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है