सिसई. 17 वर्षों से महाविद्यालय शिक्षकों की प्रोन्नति नहीं होने पर शुक्रवार को बैजनाथ जालान महाविद्यालय सिसई के शिक्षकों ने आक्रोश सभा की. शिक्षकों को संबोधित करते हुए जुटान के संयोजक डॉक्टर लोचन ने कहा कि यह क्षोभ व आश्चर्य का विषय है कि शिक्षकों की प्रोन्नति नहीं हो रही है और न ही विश्वविद्यालय इस पर कोई पहल कर रहा है. जेपीएससी भी मौन धारण किया हुआ है. प्रोन्नति नहीं होने से शिक्षकों का मनोबल गिरता जा रहा है. अब हम मिल कर संघर्ष करेंगे. महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर अरुण कुमार दास ने कहा विपरीत परिस्थितियों में काम करने वाले शिक्षक बिना प्रोन्नति के हतोत्साहित हो रहे हैं. सचिव विनिता गुड़िया ने कहा अब रांची जाकर आंदोलन किया जायेगा. आज के समय में महाविद्यालय में शिक्षक की कमी है. मौके पर डॉक्टर रंजीत कुल्लू, प्रोफेसर जेन सिसिलिया बारला, डॉ पारंगत खलखो, प्रोफेसर सुदीप्ति खुशबू लकड़ा, डॉक्टर निसार अहमद, प्रोफेसर करम सिंह ओडेया, डॉक्टर कीर्ति मिंज मौजूद थे.
डीसी के नाम फर्जी व्हाट्सऐप आइडी बना किया जा रहा गुमराह
गुमला. गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के नाम एवं फोटो का उपयोग करते हुए फर्जी व्हाटसऐप आइडी बनायी गयी. जिसके माध्यम से भ्रामक मैसेज भेजे जा रहे हैं और नागरिकों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन गुमला सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे इस प्रकार की किसी भी फेक आइडी या संदेश पर विश्वास न करें और कोई भी प्रतिक्रिया देने या जानकारी साझा करने से पूर्व उसकी सत्यता की पुष्टि अवश्य कर लें. डीसी ने कहा है कि यदि किसी को इस प्रकार की फर्जी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हो, तो कृपया तुरंत नजदीकी थाने या जिला नियंत्रण कक्ष अथवा संबंधित पदाधिकारी को सूचित करें. ताकि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके. जिला प्रशासन द्वारा इस मामले को गंभीरता से लिया गया है एवं साइबर सेल को आवश्यक कार्रवाई हेतु सूचित किया जा चुका है. आमजन से अपेक्षा की जाती है कि वे सतर्क रहें और ऐसे किसी भी प्रयास का हिस्सा न बनें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है