घाघरा. थाना क्षेत्र के बड़ा हुटार निवासी रतिया उरांव (16) ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. एसआइ उपेंद्र पाठक ने बताया कि शुक्रवार की देर रात घटना की सूचना मिली थी. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि मृतक मोबाइल पर गेम खेल रहा था. इसके बाद उसका बड़ा भाई राजू उरांव ने उससे मोबाइल लेते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई करने का समय है और तुम दिनभर मोबाइल में खेलते रहते हो. यह कह कर मोबाइल उससे ले लिया और कहीं छुपा दिया. इससे रतिया को गुस्सा आया. घर पर जब कोई नहीं था, तो उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक रतिया का पता नहीं चलने पर घर के सभी कमरे में उसकी मां ने देखना शुरू किया, तो एक कमरे में रतिया का झूलता हुआ शव देखा. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बिजली चोरी का मामला दर्ज
बसिया. विद्युत अवर प्रमंडल कामडारा के कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में शनिवार को बसिया प्रखंड के कुम्हारी गांव में विद्युत चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें बिजली चोरी करने के आरोप में कुम्हारी निवासी तुरतन सांगा, बिरसा स्वांसी, शिबू महतो, तुकई निवासी गणपति सिंह पर विद्युत चोरी के आरोप में जुर्माना लगाते हुए विद्युत अधिनियम के तहत बसिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. सभी पर 9709 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. छापेमारी टीम में तकनीकी सहायक लक्ष्मण साहू, मुसेबियुस कुल्लू, गंगा ओहदार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है