गुमला. गुमला के सिसई प्रखंड स्थित बोंडो गांव में तनाव की स्थिति है. तनाव का कारण मझियस की जमीन पर की गयी खेती को कुछ लोगों द्वारा नष्ट करना है. हालांकि इस मामले में पुलिस अलर्ट थी. लेकिन पुलिस के जाने के बाद पुन: दो दर्जन लोगों ने उत्पात मचाते हुए फसल को रौंद दिया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फसल नष्ट करने के बाद गांव में तनाव है. हालांकि पुलिस की नजर गांव की घटना पर है. बताया जा रहा है कि कुछ अपराधी प्रवृति के लोगों ने किसानों के खेत में लगी फसल को बर्बाद कर दिया है, जितनी सब्जी की फसल लगी हुई थी, उसे नष्ट किया गया. वहीं खेत में जो फल लगा हुआ था, उसे भी तोड़ कर ले गये और पौधों को टांगी व हसुआ से काट दिया गया है. इधर घटना की सूचना पर पुसो थाना की पुलिस दल-बल के साथ सोमवार की सुबह नौ बजे बोंडो गांव पहुंच गांव के लोगों को समझा-बुझा कर 11.30 बजे वापस थाना लौट गयी थी. लेकिन पुलिस के जाने के बाद एक बजे पुन: गांव के उग्र लोगों ने खेत में उतर कर सारी फसलों को बर्बाद कर दिया. इससे मझियस में खेती किये किसान को लगभग एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. इधर पुन: तीन बजे फिर से पुसो थाना की पुलिस दल-बल के साथ गांव में आयी. लेकिन तब तक फसल बर्बाद की जा चुकी थी. गांव की जो स्थिति बनी हुई है, यहां कभी बड़ी घटना घट सकती है. बताते चलें कि कुछ महीनों से बोंडो गांव में मझियस की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. गांव के 19-20 लोगों ने मझियस की जमीन को खरीद कर खेतीबारी का कार्य कर रहे हैं, जिससे गांव के कुछ लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है. उक्त जमीन को लेकर गांव में तनाव पैदा हो गया है. पुसो के थाना प्रभारी प्रकाश तिर्की ने बताया कि इस मामले में पूर्व में ही जमीन विवाद को लेकर केस दर्ज किया गया है. लेकिन सोमवार को विवाद पुन: बढ़ गया था, जिसे सलटाया गया. पुलिस के गांव से जाते ही कुछ लोगों ने फसल को नष्ट कर दिया. इस मामले में अगर थाना में शिकायत आती है, तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
जमीन के कारण पूर्व में हो चुका है नरसंहार
बोंडो गांव की जो स्थिति है. अगर पुलिस व प्रशासन मामले को नहीं सलटाता है, तो यहां कभी बड़ी घटना घट सकती है. क्योंकि पूर्व में भी जमीन विवाद को लेकर गुमला में कई नरसंहार की घटना घट चुकी है. इसलिए प्रशासन को इस मामले में गंभीर होने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है