27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एजेंडों पर चर्चा कर सर्वसम्मति किया गया पारित

चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में हुई सत्र 2025 की पांचवीं मासिक बैठक

गुमला. चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में चेंबर के सत्र 2025 की पांचवीं मासिक बैठक अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से पारित किया गया. सचिव बबलू वर्मा ने पूर्व की बैठक की संपुष्टि कर अब तक किये गये कार्यों की जानकारी दी. बैठक में बिजली विभाग से संपर्क कर बरसात शुरू होने से पूर्व नगर में बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करा ली जाये. अध्यक्ष राजेश ने कहा कि जिस रोड में भी बिजली के तार जर्जर हैं, उसे ठीक करने की जरूरत है. ट्रॉली ट्रांसफाॅर्मर जो पूर्व में भी मांग की गयी थी. विभाग से उसके बारे में भी जानकारी ली जायेगी. डुमरडीह स्थित उर्मी चौक के पास बिजली विभाग द्वारा एक स्विच लगाया गया था, जिसे बंद कर दिया गया है. कार्यकारिणी सदस्य विकास सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा उस स्विच को तुरंत चालू करा दिया जाये. गुमला सदर अनुमंडल पदाधिकारी से मिलने पर चर्चा हुई. इस पर निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने कहा कि डीएसपी रोड, एसएस हाइस्कूल रोड, श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर रोड व बैंक कॉलोनी रोड को दुरुस्त करने के लिए व जशपुर रोड स्थित जो सब्जी बाजार है. उसे तुरंत अपनी जगह पर वापस भेजने की मांग की जायेगी. पूर्व अध्यक्ष हिमांशु केसरी ने कहा कि जितनी भी स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रही हैं, उसे ठीक करने की मांग की जायेगी. रेजगारी (10 व 20 के सिक्के व नोट) उपलब्ध कराने के संबंध में निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने बताया कि एचडीएफसी बैंक से मौखिक बात हो चुकी है. चेंबर की तरफ से एक पत्र देकर रोजगारी सिक्का 10 व 20 के नोट उपलब्ध कराने की मांग की जायेगी. शहर में बड़ी गाड़ियों की इंट्री पर नियंत्रण पर चर्चा हुई. कार्यकारिणी सदस्य अनिकेत कुमार ने कहा कि ट्रक व बस किसी भी समय शहर में अचानक से घुस जाते हैं. इसके लिए जो समय निर्धारित हुआ है, उसे सुचारु करने की मांग की जाये. थाना चौक के पास जो स्लैब टूटा हुआ है, जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है. उसे ठीक करने की मांग की जायेगी. नगर परिषद पदाधिकारी सह प्रशासक से मिलने पर चर्चा हुई. कार्यकारणी सदस्य मुन्नी लाल साहू ने कहा कि बरसात शुरू होने से पहले सभी वार्ड में नालियों की सफाई व ढके हुए स्लैबों को दुरुस्त करने की मांग की जाये. इसके बाद पीआरओ आदित्य गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा, उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल, सह सचिव प्रणय साहू, कोषाध्यक्ष अमित गोलू, पीआरओ प्रतीक अग्रवाल, आदित्य गुप्ता, मीडिया प्रभारी इम्तियाज मिनी, पूर्व अध्यक्ष पदम साबू, सरजू प्रसाद, हिमांशु केसरी, दिनेश कुमार अग्रवाल, मुन्नीलाल साहू, गुरमीत सिंह, दिलीप गुप्ता, गुन्नू शर्मा, राहुल केशरी, संजीव शर्मा, विकास सिंह, अनिकेत कुमार, रूपक कुमार, रवि गुप्ता, संदीप कुमार, मो शाहनवाज, अजय कुमार, दिनेश प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel