गुमला. गुमला पुलिस ने सोमवार को सदर थाना के कुलाबिरा गांव निवासी खुरटू साहू (72) का शव लौवाबारी धरना टंगरा के कोयल नदी के समीप से बरामद किया है. एसआइ कमलेश कुमार ने शव को बरामद कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. एएसआइ कृष्ण कुमार ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक के बेटे पलटू साहू ने बताया कि शुक्रवार को वे अपनी बेटी के घर नागफेनी पोढ़हा गया था, जहां से वह अचानक लापता हो गया था. उसका शव सोमवार को कुलाबिरा से बरामद किया गया है. एसआइ कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला नदी में डूबने का प्रतीत होता है. चूंकि मृतक शराब का सेवन करता था. उन्होंने आशंका जतायी है कि शराब का सेवन कर नदी में नहाने के क्रम में अत्यधिक नशे में होने से डूबने से उसकी मौत हो गयी है.
अज्ञात लोगों ने वाहन में लगायी आग
डुमरी. थाना क्षेत्र के जैरागी गांव निवासी संजय साहू के घर के बाहर खड़ी चार पहिया गाड़ी महिंद्रा टीयूवी नंबर (बीआर-01पीजे-4295) को अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गयी. घटना के संबंध में वाहन मालिक संजय साहू ने डुमरी थाना में लिखित आवेदन सौंप कर अज्ञात लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. संजय ने आवेदन में कहा है कि रविवार की रात में क्षेत्र में बिजली गुल थी, जिसका फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दिया गया है. अगलगी की घटना रविवार की देर रात करीब 12 बजे की है. आगजनी में गाड़ी का अगला हिस्सा जल गया है. रात को अचानक धू-धू टायर जलने व फटने की आवाज सुनायी दी, तो उठ कर बाहर निकल कर देखे. बाहर खड़ी गाड़ी जल रही थी. गाड़ी की आग को बुझाये और रात को ही घटना की जानकारी डुमरी थाना प्रभारी को दी गयी. थाना प्रभारी अनुज कुमार घटनास्थल पर पहुंच घटना के बारे में जानकारी ली. थानेदार ने कहा कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है