22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमें एकसूत्र में बांधती है काथलिक कलीसिया : फ्लोरेंस

नवाडीह पारिस में 29वीं काथलिक सभा का दो दिनी आमसभा संपन्न

डुमरी. गुमला धर्मप्रांतीय काथलिक सभा की ओर से नवाडीह पारिस में आयोजित दो दिनी 29वीं आमसभा रविवार को माता मारिया गीत के साथ संपन्न हुई. अंतिम दिन सभा का आरंभ मंगला चरण गीत महिला संघ नवाडीह द्वारा किया गया. इसके बाद स्वागत भाषण त्योफिल खलखो उप सचिव गुमला धर्मप्रांत ने किया. समापन के मौके पर परिवार, समाज और कलीसिया एकता विषय पर वक्ता फादर फ्लोरेंस कुजूर (एसजे) रेक्टर संत इग्नासियुस उवि गुमला ने परिवार, समाज व कलीसिया की एकता पर तीन बातें बतायी गयी. उन्होंने कहा कि काथलिक कलीसिया हम सभी को एकसूत्र में बांध कर रखती है. यह चर्च एक प्रामाणिक है, जो हमें बना कर रखता है. हमें व्यवसायिक खेती से हटकर नौकरी व उसके बाद हमें व्यवसाय को अपनाना चाहिए. भारत के साथ विदेशों में भी इन तीनों चीजों को भी लोगों ने अपने-अपने जीवन जीने का साधन चुना है. इसलिए इन बातों पर जोर देते हुए कहा कि परिवार का समाज व कलीसिया में इन तीन चीजों को सम्मान दें. व्यवसायिक खेती अच्छे से करें. खेती की नयी तकनीकी को अपनायें नौकरी भाग्य में है, तो मिलेगी ही. मगर हमलोग व्यावसायिक क्षेत्र में बहुत पीछे हैं. हमें आगे बढ़ने की जरूरत है. हम सब मिल कर करेंगे, तो जरूर आगे बढ़ेंगे. इससे पूर्व अहले सुबह में मुख्य अधिष्ठाता बिशप लीनुस पिंगल एक्का की अगुवाई में पवित्र मिस्सा पूजा संपन्न की गयी. संचालन स्थानीय कोयर दल जनता उवि नवाडीह द्वारा किया गया. मिस्सा के बाद पहला पाठ फादर थॉमस धनवार सभापति रामपुर पल्ली व दूसरा पाठ स्लेस्टीन खाखा भिखारिएट अध्यक्ष ममरला द्वारा किया गया. मौके पर वीजी जेफरानियुस तिर्की, फादर पिंगल कुजूर, फादर सामुएल कुजूर, फादर जस्टीन कुजूर, फादर कुलदीप खलखो, फादर जीतन कुजूर, फादर रोहित एक्का, फादर प्रदीप टोप्पो, फादर फ्रांसिस, फादर बरनाबस, फादर एडवर्ड, फादर जॉन, फादर पीयूष, फादर लाजरूस, फादर सिरिल, फादर सुरेश, फादर रंजन, फादर विलियम, सभा अध्यक्ष सेत कुमार एक्का, प्रदीप मिंज, राजेश एक्का, एरेनियुस मिंज, त्योफिल खलखो, बालेश्वर खाखा, विंसेंट लकड़ा, लिविन टोप्पो, रंजीत कुजूर, सचिन एक्का, सुमेल कुजूर, प्रदीप बाखला, ललित कुजूर, दिनेश मिंज, प्रकाश कुजूर, विजय लकड़ा, सिस्टर वेरनासिया, सिस्टर ललिता, सिस्टर फ्लोरा, ज्योति कुजूर, शोषण एक्का, दिव्या टोप्पो, मधु खलखो, प्रेमा मिंज, बीना बेक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel