गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य संस्थानों की नियमित निगरानी व सेवाओं के उन्नयन के लिए डीआरडीए निदेशक विद्या भूषण ने शुक्रवार को सदर अस्पताल गुमला का निरीक्षण किया. निरीक्षण में निदेशक ने मलेरिया व कुष्ठ उन्मूलन इकाई, ब्लड बैंक, मानसिक स्वास्थ्य केंद्र, रोगी कक्ष सहित विभिन्न जांच केंद्रों का जायजा लिया. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों से सेवाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की. निदेशक ने पदाधिकारियों को जनहित में बेहतर कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, चिकित्सा व्यवस्था की सुचारू बनाये रखने, दवा उपलब्धता व मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता पर विशेष बल दिया. उन्होंने निर्देशित किया कि मरीजों को समयबद्ध एवं समुचित चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना अस्पताल प्रबंधन की प्राथमिकता होनी चाहिए.
विहिप व बजरंग दल ने नये मंदिर का किया अवलोकन
भरनो. एनएच चौड़ीकरण के निमित सड़क किनारे स्थित मंदिरों को तोड़ कर आरकेडी कंपनी द्वारा दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है. इस निमित पुराना थाना के पास स्थित हनुमान मंदिर का निर्माण अस्पताल चौक में किया जा रहा है. मंदिर का कार्य लगभग पूरा होने को है. इधर बीते दो दिनों से लगातार बारिश होने के कारण मंदिर गुंबज से सीपेज होने लगा था. इस निमित शुक्रवार को विहिप, बजरंग दल के विभाग संयोजक मुकेश सिंह, जिला संयोजक संतोष यादव, प्रचार प्रमुख अमित कुमार, सेवा प्रमुख डॉ अमन कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही, बजरंग दल के अध्यक्ष सुदामा केसरी, श्रीकांत केसरी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर निर्माण का जायजा लिया. निर्माण करा रही कंपनी से भरनो में मंदिर निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण करने की मांग की है. साथ ही अस्पताल चौक के हनुमान मंदिर को बड़ा बनाने की मांग की है. बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि मंदिर हमारी आस्था से जुड़ा है. अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई, तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है