भरनो. करंज पंचायत के जोरया गांव से सीओ अविनाश कुजूर की पहल पर बाल कल्याण समिति ने पांच वर्षीय निराश्रित बच्ची को अपने संरक्षण में लिया. बच्ची को गांव के ललन ओहदार बीते डेढ़ साल से पाल रहा था. एक दिन सीओ अविनाश कुजूर क्षेत्र भ्रमण में जोरया गांव पहुंचे थे. तब ललन ओहदार ने उक्त बच्ची के बारे में बताया. बच्ची को पालने में असमर्थ बताया. उक्त बच्ची की मां डेढ़ साल पहले ललन ओहदार को सौंप कर ईंट-भट्ठा चली गयी, जो अभी तक नहीं आयी है. महिला कुरा, पातूटोली गांव की रहने वाली है. जब सीओ को इस निराश्रित बच्ची की पूरी जानकारी मिली, तब उन्होंने इस संबंध में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित को इस बारे में जानकारी दी. उपायुक्त के निर्देश पर बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी गांव पहुंचे और ललन ओहदार के घर से उक्त बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर गुमला चले गये. उक्त बच्ची गुमला के सिलम में स्थित बाल संरक्षण यूनिट में रखा गया है. अब जिला प्रशासन की ओर से बच्ची की शिक्षा व पालन पोषण की व्यवस्था करायी जायेगी. इधर, ललन ओहदार ने इस कार्य के लिए सीओ अविनाश कुजूर का आभार जताया है.
संस्कृत दिवस समारोह आज
सिसई. बैजनाथ जालान महाविद्यालय सिसई में 30 जुलाई को संस्कृत दिवस समारोह मनाया जायेगा. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अमिताभ भारती करेंगे. मुख्य अतिथि श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि रांची के कुलसचिव डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि मानविकी संकाय अध्यक्ष रांची विश्वविद्यालय रांची की प्रोफेसर अर्चना कुमारी दुबे होंगी. मुख्य वक्ता सहायक प्राध्यापक बीएचयू बनारस के डॉ राजा पाठक, विशिष्ट वक्ता राजकीय संस्कृत महाविद्यालय रांची के डॉ शैलेश कुमार कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह जानकारी कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ पारंगत खलखो ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है