गुमला. शहर की घनी आबादी वाला चेटर मोहल्ला की खराब सड़क का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद सांसद प्रतिनिधि व कांग्रेस नेताओं ने मामले को गंभीरता से लिया है. सड़क समेत अन्य समस्याओं को लेकर नगर परिषद प्रशासक से मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा व पूर्व युवा अध्यक्ष रोहित उरांव ने मुलाकात कर समस्याओं से रूबरू कराया. राजनील तिग्गा ने नगर परिषद प्रशासक से सांसद द्वारा वार्ड नंबर 12 में चेटर पुल से कन्हरटोली तक पथ निर्माण से संबंधित अनुशंसा पत्र की प्रगति पर चर्चा की. ज्ञात हो कि यह मामला दिशा की बैठक में भी सदस्यों ने उठाया था. मौके पर प्रशासक नगर परिषद सारजेन मरांडी ने बताया कि प्राक्कलन तैयार है, परंतु नगर परिषद में फंड का अभाव है. चर्चा में पता चला कि जिले के फंड से भी नगर परिषद क्षेत्र में होनेवाले विकास कार्यों में कार्यकारी एजेंसी नगर परिषद हो, तो बेहतर ढंग से कार्य हो सकता है. नगर परिषद के पास अपना पर्याप्त इंजीनियरिंग सेल उपलब्ध है. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि इस विषय से सांसद को अवगत कराया जायेगा. सांसद प्रतिनिधि के साथ दिशा सदस्य रूपेश कुमार सन्नी, रोहित उरांव, ओमशंकर सिंह सोनू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है