23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभी भी सड़क अधूरी, टोल टैक्स वसूलना गलत

भरनो व सिसई प्रखंड में अभी भी कई जगह सड़क अधूरी है.

13 गुम 15, 16, 17 व 18 में ग्रामीण समस्या बताते प्रतिनिधि, भरनो/सिसई भरनो व सिसई प्रखंड में अभी भी कई जगह सड़क अधूरी है. लोगों को इस बरसात में आवागमन में परेशानी हो रही है. यहां तक कि फ्लाई ओवर का भी काम पूरा नहीं हुआ है. अभी काम की जो स्थिति है. नहीं लगता है कि इस वर्ष भी फोरलेन पूरा होगा. परंतु, यहां जनता के पॉकैट से पैसा लूटने के लिए टोल टैक्स वसूली कर दी गयी है. भरनो में फोरलेन सड़क नावाटोली से स्कूल चौक तक अधूरा है. ब्लॉक चौक पर फ्लाई ओवर बनाया जा रहा है. इस कारण सड़क अधूरा है. फिलहाल दोनों ओर निर्माणाधीन सर्विस सड़क पर ट्रैफिक चालू है. भरनो के हरिशंकर शाही और शिव कुमार केशरी ने कहा कि जब एनएच-43 फोरलेन सड़क का कार्य पूरा नहीं हुआ है तो फिर टोल टैक्स की वसूली करना जायज नहीं है. राहगीर भरनो की जर्जर सड़क से होकर गुजर रहे हैं और नवनिर्मित टोल पर रोड टैक्स दे रहे हैं. इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. सिसई प्रखण्ड क्षेत्र में फोरलेन का काम लगभग पूरा हो गया है. रेड़वा में देवी मंडप के कारण एक सौ मीटर रोड और डाड़हा में हनुमान मंदिर के कारण 100 फिट सर्विस रोड अधूरा है. रेड़वा निवासी अरुण साहू ने कहा कि फोरलेन सड़क अबतक कई जगह अधूरा है. साथ ही स्थानीय लोगों से टोल टैक्स लिया जा रहा है. वह गलत है. स्थानीय लोगों को इसमें राहत मिलनी चाहिए. कुम्हार मोड़ निवासी राजमोहन साहू ने कहा कि 63 किलोमीटर की सड़क में कई जगह अभी भी काम बाकी है. ऐसे परिस्थिति में टोल टैक्स वसूलना ठीक नहीं है. सड़क पूरी हो. उसके बाद ही टोल शुरू किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel