गुमला. गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सफाया के लिए मुहिम शुरू कर दी है. इस मुहिम के तहत पुलिस ने जेजेएमपी के सुप्रीमो रवींद्र यादव को पकड़ने की योजना बनायी थी. पुलिस रवींद्र यादव तक रणनीति के तहत पहुंच भी गयी. परंतु वह भागने में सफल रहा. रवींद्र यादव के भागने के बावजूद पुलिस की चतुराई से बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने रवींद्र यादव के दाहिना हाथ सब जोनल कमांडर फिरोज अंसारी को पकड़ने में सफल रही. फिरोज ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी हैं. फिरोज की जानकारी पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. एसपी हारिश बिन जमां ने बताया कि गुमला पुलिस को मिली गुप्त सूचना की बिशुनपुर थाना के घाघरा गांव के जंगलों में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सुप्रीमो रवींद्र यादव अपने दस्ता के साथ भ्रमणशील है. कोई बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. इसमें झारखंड जगुआर के एजी-39 के साथ संयुक्त रूप से बिशुनपुर थाना के रिजर्व बल को छापामारी अभियान टीम में शामिल किया गया. इस सूचना का सनहा दर्ज करते हुए छापेमारी टीम घाघरा गांव के जंगल में पहुंची. जैसे पुलिस घाघरा गांव पहुंची, तो देखा कि कुछ व्यक्ति हथियार के साथ गांव के सामने वाले जंगल में है. छापेमारी दल को अपनी ओर आता देख सभी संदिग्ध व्यक्ति (जेजेएमपी) जंगल की ओर भागने लगा, जिनमें से एक व्यक्ति को छापामारी टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति से कड़ाई से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जेजेएमपी का सक्रिय सदस्य सह लोहरदगा जिला के जोबांग थाना क्षेत्र के रूबेद गांव निवासी फिरोज अंसारी (35) बताया. जो झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत पांच लाख का इनामी घोषित है. इसकी तलाशी के दौरान उसके पास से एक 303 राइफल, 303 राइफल का 200 सौ राउंड जिंदा गोली, 7.62 एमएम का 150 जिंदा गोली, तीन स्मार्ट फोन, दो कीपैड, दो डायरी, एक मोबाइल चार्जर, एक जियो कंपनी का राउटर, एक पिठू बैंग पाया गया. इस संबंध में पाये गये आग्नेयास्त्र के बारे में कागजात की मांग की गयी, तो दिखाने में असफल रहा. चूंकि बिना अनुज्ञप्ति के आग्नेयास्त्र व गोली रखना एवं प्रयोग करना एक संज्ञेय अपराध है. इसके तहत उसे गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, पुलिस निरीक्षक विनय कुमार, थानेदार बिशुनपुर राकेश कुमार सिंह, घाघरा थानेदार पुनीत मिंज, पुअनि तरुण कुमार, पुअनि मो जहांगीर, आरक्षी 35 नीरज कुमार तिवारी, आरक्षी 2370 मो जावेद अख्तर सहित बिशुनपुर थाना रिजर्व गार्ड व गुमला क्यूआरटी बल के जवान मौजूद थे.
तीन जिलों के थाने में दर्ज हैं 11 मामले
जेजेएमपी के फिरोज अंसारी के खिलाफ लातेहार, लोहरदगा, कुरूमगढ़ व चैनपुर थाना में 11 मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है