23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कस्तूरबा गांधी स्कूल घाघरा की टीम जीती

प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता

घाघरा. शिक्षा विभाग ने नवडीहा मैदान में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया. फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख सविता देवी, बीपीओ पुष्पा टोप्पो समेत कई लोगों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. प्रतियोगिता का पहला मैच अंडर-17 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी स्कूल घाघरा बनाम उवि टोटांबी के बीच खेला गया, जिसमें कस्तूरबा गांधी स्कूल घाघरा की टीम ने दो गोल से जीत हासिल की. प्रमुख ने कहा कि झारखंड सरकार की पहल पर शिक्षा विभाग द्वारा सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता प्रखंड स्तरीय कराया जाना एक बेहतर प्रयास है. छात्रों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है. सभी छात्र छात्रा अनुशासन में रह कर खेल को खेलें और बेहतर कर विद्यालय व देश का नाम रोशन करें. बीपीओ पुष्पा टोप्पो ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें. मौके पर शिक्षक बसंत कुमार साहू, सदस्य प्रताप जायसवाल, भगवान चंद दीक्षित, अनिता कुमारी आदि मौजूद थे.

सुब्रतो कप में उवि टांगरडीह बना विजेता

डुमरी. प्रखंड स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप (अंडर-17) फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को प्रखंड स्टेडियम में हुआ. मुख्य अतिथि प्रमुख जीवंती एक्का थी. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया. उद्घाटन मैच एसएन उवि जैरागी बनाम जनता उवि नवाडीह के बीच खेला गया, जहां जनता उवि नवाडीह को एसएन विद्यालय जैरागी ने 2-0 गोल से पराजित किया. दूसरा मैच उवि रजावल बनाम राजकीय उत्क्रमित उवि मझगांव के बीच खेला गया, जहां उवि रजावल ने मझगांव को 1-0 गोल से हराया. फाइनल मैच उवि रजावल बनाम प्लस टू उवि डुमरी टांगरडीह के बीच खेला गया, जिसमें उवि टांगरडीह ने उवि रजावल को 2-1 गोल से हरा कर विजेता बना. समापन के अतिथि थाना प्रभारी अनुज कुमार, एसआइ मनोज कुमार द्वारा विजेता उपविजेता टीम को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बीपीओ तपेश्वर साहू, राकेश कुमार, मुकेश प्रसाद, विकास कुमार महतो, मोहर उरांव, राकेश तिर्की, जेम्स तिर्की, हेमंत खलखो, अरुण कंचन कुजूर, अभय टोप्पो, स्मिता तिर्की, नमिता एक्का, मेरी ज्योति बाखला, लिली ग्रेस बा, गीता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel