गुमला. जिले के चैनपुर प्रखंड के टीनटांगर गांव के ग्रामीणों ने नशामुक्ति का संकल्प लिया है. पंचायत के इस फैसले के तहत गांव में नशा पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा गांव के एक परिवार से भी अपील की गयी है कि वे न तो खुद नशा करें और न ही किसी को नशा करने दें. पंचायत के इस फैसले को गांव के सभी लोग सहर्ष मानते हुए नशा बंद करने के लिए प्रतिबद्ध हुए हैं. चैनपुर प्रशासन ने इस पहल का स्वागत किया है और इसे एक बेहतरीन प्रयास बताया है. टीनटांगर में आयोजित नशामुक्ति अभियान में ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए नशा छोड़ने का संकल्प लिया. इस अवसर पर नशे के दुष्प्रभावों और इससे होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूकता अभियान भी चलाया गया. बेंदोरा पंचायत के मुखिया सुशील दीपक मिंज ने कहा कि नशा हमारे समाज के लिए एक बड़ा खतरा है. यह न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है. हमें अपने गांव को नशामुक्त बनाने के लिए मिल कर काम करना होगा और अपने बच्चों को नशे से दूर रखना होगा. प्रशासन की तरफ से समर्थन : चैनपुर प्रखंड के बीडीओ यादव बैठा ने बताया कि गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में जिले में नशामुक्ति अभियान को गति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि टीनटांगर गांव के लोगों द्वारा अभियान में भाग लेना और अपने गांव को नशामुक्त बनाना सराहनीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है