घाघरा. घाघरा थाना के कोतारी गांव से पुलिस ने शनिवार को 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. जानकारी के अनुसार कोतारी गांव से लगभग आधा किमी दूर पतरा के समीप कुआं में शव था. शव की सूचना तब हुई, जब शनिवार को गांव के ही भोला उरांव अपने आम बागवानी देखने के लिए गया, तो बगल स्थित कुआं में जाकर देखा तो शव कुआं में था. इसके बाद इसकी सूचना घाघरा पुलिस को दी गयी. घाघरा पुलिस घटनास्थल पहुंचे. शव को बरामद कर थाना ले आयी है. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या की गयी. हत्या करने के बाद शव को एक बड़ा थैला में पत्थर डाल कर पैर में बांध कुआं में फेंक दिया गया था. थानेदार पुनीत मिंज ने कहा कि सूचना मिलने पर शनिवार की शाम युवक का शव बरामद किया गया है. युवक के पैर में पत्थर बांधा हुआ बरामद किया गया है. पूरे मामले को गंभीरता से जांच की जा रही है.
थाना में आवेदन सौंपा
डुमरी. थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी सुचित कुमार की गाय शुक्रवार की देर रात चोरी हो गयी. पीड़ित ने थाना में आवेदन देते हुए कहा कि शुक्रवार की देर रात लगभग एक बजे अज्ञात लोगों ने घर से चोरी कर ली गयी. जब मैं सुबह चार बजे उठा, तो गाय नहीं थी. मैं हर ओर घूम-घूम कर गाय का पता करने की कोशिश की, परंतु कहीं कुछ पता नहीं चला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है