घाघरा. घाघरा प्रखंड मुख्यालय के नेतरहाट रोड स्थित भूतपूर्व सैनिक के घर से दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने पांच लाख के जेवरात समेत नगद पैसे की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार पीड़िता ललिता देवी ने बताया कि शनिवार की सुबह वह अपने बच्चों को एजी चर्च स्कूल पहुंचाने के लिए गयी थी. स्कूल के पास ही ललिता का खेत है, जहां वह काम करने लगी. यह सोच कर की छुट्टी के बाद अपने बच्चा को लेकर वापस घर जाऊंगी. छुट्टी के बाद जब बच्चा को घर लेकर आयी, तो ललिता ने देखा कि अंदर का दरवाजा का ताला गायब है और दरवाजा ढका हुआ है. अंदर घुस कमरे में गयी, तो देखा कि दो गोदरेज का लॉक तोड़ कर गोदरेज में रखे एक सोने व एक चांदी के मंगल सूत्र, छह जोड़ी सोने के कान का, नाक की तीन नथिया, दो जोड़ी पायल, तीन जोड़ी बिछिया, एक सोना व एक चांदी चैन समेत अलमारी में रखे 10 हजार नकद गायब है. पीड़िता ने बताया कि लगभग पांच लाख के सोने के गहने की चोरी हुई है. ज्ञात हो कि ललिता के पति भूतपूर्व सैनिक हैं. वर्तमान में वह बाहर में रह कर प्राइवेट जॉब कर रहे हैं. घर पर ललिता व एक बच्चा रहता है. इस संबंध में थानेदार पुनीत मिंज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है