26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोकराहातु घाटी में लगे लोहे के गार्डवाल की चोरी

सोकराहातु घाटी में लगे लोहे के गार्डवाल की चोरी

गुमला. गुमला के सोकराहातु घाटी में लगे लाखों रुपये के लोहे के गार्डवाल की चोरी हो गयी है. यह घाटी करीब साढ़े तीन किमी है. कई जगह घाटी खतरनाक है. कोई वाहन चालक घाटी के नीचे न गिरे. इसके लिए घाटी में जगह-जगह लोहे का गार्डवाल लगाया गया था. परंतु चोरों ने लोहे के गार्डवाल की चोरी की कबाड़ी दुकान में बेच दिया. इस कारण यहां हादसे का डर है. स्थानीय लोगों व राहगीरों ने प्रशासन से मांग की है कि लोहे के गार्डवाल की चोरी करने वालों की जांच कर कार्रवाई हो. साथ ही घाटी में जगह-जगह गार्डवाल बनाया जाये. अगर लोहे के गार्डवाल की चोरी हो रही है, तो यहां मजबूत से ईंट व सीमेंट का गार्डवाल बनाया जाये. क्योंकि, जब से सोकराहातु घाटी की सड़क बनी है, तब से चैनपुर व डुमरी आने-जाने के लिए इस मार्ग का अधिक उपयोग हो रहा है. क्योंकि गुमला करमटोली से सारू पहाड़ होते हुए सोकराहातु, बारडीह, लुरू, सिविल, कुरूमगढ़ व चैनपुर तक पक्की सड़क बन गयी है. सड़क बनने से गुमला से चैनपुर की दूरी कम हो गयी है.

सहायक शिक्षिका के घर में चोरी

गुमला. गुमला शहर में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन शहरी क्षेत्र व आसपास के इलाकों में चोर चोरी की घटना अंजाम दे रहे हैं. शहर के शांति नगर निवासी करौंदा मवि की सहायक शिक्षिका सरस्वती कुमारी के आवास में चार मई की रात अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़ कर चोरी की. हालांकि चोरों को बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी. चोरों ने सहायक शिक्षिका के घर से इनर्वटर, बैटरी, एक सरकारी टैब व एक मोबाइल की चोरी कर फरार हो गये, जिसकी कुल लागत लगभग 40 हजार रुपये की होगी. पांच मई की दोपहर जब रांची से घर लौटी, तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली. समाचार लिखे जाने तक शिक्षिका ने गुमला थाना में कोई लिखित आवेदन नहीं सौंपा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel