23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है : राजेश कुमार

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में शनिवार को प्रेरणादायक कार्यक्रम हुआ

प्रतिनिधि, गुमला

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में शनिवार को प्रेरणादायक कार्यक्रम हुआ. जहां विद्यालय ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने न केवल मेधावी भैया बहनों को सम्मानित किया. बल्कि उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, एसएमसी अध्यक्ष रामकिशोर रजक, सचिव विजय बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा व पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव अनमोल गुप्ता, संरक्षक संजीव मलानी, संयोजक अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य वक्ता अखिलेश कुमार ने कहा कि हमारे पूर्व छात्र उन नौनिहालों को सम्मानित कर रहे हैं. जिन्होंने अपनी मेहनत से एक नया अध्याय लिखा है. उन्होंने कहा कि आप सिर्फ अंक ही नहीं लाये, बल्कि अपने व अपने परिवार के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है. हमें विश्वास है कि आप हमारी विरासत को आगे बढ़ाते हुए नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे. पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि हमें अपने विद्यालय के भैया बहनों की उपलब्धियां पर गर्व है. हमने भी यहां शिक्षा ग्रहण की है और आज हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि नयी पीढ़ी भी लगन व मेहनत से आगे बढ़ रही है. हमारा उद्देश्य उन बच्चों को प्रेरित करना है और उन्हें यह बताना है कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. पूर्व छात्र परिषद सचिव आलोक कुमार ने कहा कि आपकी मेहनत, लगन संकल्प का परिणाम हम सबके सामने है. हमें उम्मीद है कि आप अपनी शिक्षा से समाज में सकारात्मक बदलाव लायेंगे. समारोह में सभी भैया बहनों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र परिषद के संयोजक आचार्य सुदर्शन शर्मा ने किया. सचिव विजय बहादुर सिंह ने कहा कि तरणताल के निर्माण में पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों का उपयोग किया गया है. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel