भरनो. प्रखंड कार्यालय भरनो परिसर में शनिवार को करगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि देश सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं, जब भी मौका मिले. देश सेवा के लिए आगे बढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. भरनो के नवाटोली गांव के रहने वाले सैनिक विश्राम मुंडा भी शहीद हो गये थे. उनके परिजनों को सरकारी योजनाओं के तहत लाभ दिया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान शहीद विश्राम मुंडा की बहू संजू मुंडा को बीडीओ ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. मौके पर शहीद सैनिक के परिजनों ने भी प्रखंड प्रशासन का आभार जताया. कार्यक्रम में उपस्थित कर्मियों ने शहीद विश्राम मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया और दो मिनट का मौन रख कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर सीआइ शहीद अनवर, सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा, पंसस जहांगीर आलम, एई मोहम्मद वसीम, जेई ब्रजेश उरांव, अंशुमन सिंह, गणेश मुंडा, संदीप कुमार, अब्दुल्ला बक्स, रोहित सारंगी, उर्मिला जायसवाल, अर्जुन केशरी, ललन राम, सुमन देवी आदि मौजूद थे.
कई वाहनों को किया गया बरामद
गुमला. गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना पर चेटर में छापेमारी कर कुछ युवकों की भीड़ देखी. इसके बाद पुलिस उसके पास पहुंची, तो पुलिस को देखते युवक वाहन छोड़ कर फरार हो गये. इसके बाद पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी है. वाहनों के नंबरों के आधार पर छानबीन में जुट गयी है. समाचार लिखे जाने तक संबंधित वाहन के किसी भी चालक को पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है